Anupama 23 Nov: अनुपमा को पता चलेगी पाखी की करतूत, अब यूं लेगी अपनी बेटी राही का बदला
1 month ago | 5 Views
Anupama 23 November 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के 23 नवंबर 2024 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को सच का पता चल जाएगा और ईशानी पहली बार अपनी दादी का रौद्र रूप देखेगी। अनुपमा किचन में बैठी जानकी बेन की काम में मदद कर रही होगी जब वहां पाखी अपनी सुंदर शॉल ओढ़कर आएगी। वह जाते वक्त जैसे ही यह दुपट्टा अपने कंधे पर डालेगी, तभी इससे उलझा हुआ एक घुंघरू छूटकर अनुपमा के सामने गिरेगा। अनुपमा फौरन समझ जाएगी कि दाल में कुछ काला है।
अनुपमा को यूं पता चलेगा पाखी का सच
अनुपमा जाकर अपनी बेटी के कमरे की तलाशी लेगी और पाखी बेचैन हो उठेगी। वह घर के सभी लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर इस उम्मीद में बुला लेगी कि कोई अनुपमा को रोकेगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा और अनुपमा कमरे की तलाशी जारी रखेगी। तभी उसे कमरे में एक काले रंग की थैली मिलेगी जिसमें टूटे हुए घुंघरू होंगे। अनुपमा इन घुंघरुओं को नीचे गिराएगी और पाखी से इसके बारे में पूछेगी। पहले तो पाखी बात छिपाने की कोशिश करेगी लेकिन अनुपमा के सवालों के सामने वह लाचार हो जाएगी और सच खुल जाएगा।
अनुपमा लेगी अपनी बेटी राही का बदला!
अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। वह अपनी बेटी पाखी से कहेगी कि अब नंगे पांव इन घुंघरुओं पर नाच। पाखी, ईशानी और माही समेत पूरे शाह परिवार की सिट्टी पिट्टी गुम होगी। अनुपमा अपनी बेटी राही का बदला लेने के फुल मूड में होगी। लेकिन क्या पाखी अपनी मां से बहाने बनाकर बच पाएगी? इस सवाल का जवाब तो अपकमिंग एपिसोड में ही मिलेगा। अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड में आप यह भी देखेंगे कि माही को इस बात का अहसास होगा कि अनुपमा उसकी जीत से खुश तो है, लेकिन उसका ध्यान अपनी बेटी राही की तरफ लगा हुआ है। उधर शाह परिवार वालों का नया रूप उसे देखने को मिलेगा।
लाखों का चेक हड़पने की फिराक में तोषू
दरअसल माही को मिला लाखों का चेक और अमेरिका जाने का टिकट सबको रंग बदलने पर मजबूर कर गया है। शाह परिवार के सभी लोग अब ना सिर्फ माही को अपना फैमिली मेंबर बता रहे हैं, बल्कि उसके सारे नखरे भी उठा रहे हैं। लेकिन पीठ पीछे तोषू और पाखी समेत लीला बेन भी खुसफुस ये बातें कर रही हैं कि माही को यह चेक उन लोगों को देना ही होगा। क्योंकि उन्होंने माही को पाला पोसा है और इस घर में उसका बहुत ख्याल रखा है। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: कोर्ट में सामने आएगा उर्वशी की चिट्ठी, अनिरुद्ध देगा गवाही
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल