Anupama 22 Sept: तोषू को समझ आया आटे-दाल का भाव, बहन पाखी के साथ फिर लौटेगा आशा भवन

Anupama 22 Sept: तोषू को समझ आया आटे-दाल का भाव, बहन पाखी के साथ फिर लौटेगा आशा भवन

3 months ago | 32 Views

Anupama 22 September 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का 22 सितंबर 2024 का एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। टीवी पर यह एपिसोड रविवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। उससे पहले जान लीजिए कि आज का एपिसोड किन मायनों में खास रहने वाला है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज जब एक दूसरे के साथ रोमांटिक वक्त बिता रहे होंगे तभी अनुज वहां पर मीनू और सागर को देख लेगा।

अपने दिल का हाल खोलकर रख देगा सागर

उसे यह समझते देर नहीं लगेगी कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन फिर भी घर पहुंचने के बाद अनुज एक बार अपनी तसल्ली के लिए सागर से अकेले में पूछेगा कि उसने जो देखा वो उसका वहम है या फिर वाकई सागर और मीनू एक दूसरे से प्यार करते हैं। सागर तब अनुज को पूरी कहानी बताएगा और कहेगा कि वो काफी वक्त से अनुपमा को सच बताना चाहता है लेकिन हिम्मत नहीं हो रही। दोनों उसी दिन अनुपमा को सच बताने का फैसला करेंगे लेकिन इस बीच चीजें इस तरह होंगी कि दोनों को मौका नहीं मिलेगा।

बेबसी की आग में जल रहा है अनुज कपाड़िया

रविवार के ही एपिसोड में आपको डिंपी और नंदिता की नोकझोक और अनुज की बेबसी भी देखने को मिलेगी। जब बच्चे आपस में खेल रहे होंगे तब अंश आध्या से पूछ लेगा कि वो स्कूल क्यों नहीं जाती हैं। आध्या तब तो किसी तरह बात संभाल लेगी लेकिन अनुज को यह देखकर बहुत दुख होगा कि वो अपनी बेटी को स्कूल तक नहीं भेज पा रहा है। वो मन ही मन दुखी होगा कि वो अपनी बेटी और पत्नी को वैसी जिंदगी नहीं दे पा रहा है जिसकी वो हकदार हैं। उधर तोषू और पाखी को अहसास होगा कि उन्होंने आशा भवन में नखरे दिखाकर कितना गलत किया।

पाखी-तोषू को होगा अपनी गलती का अहसास

बर्तन घिस-घिसकर जब उनके हाथ दुख जाएंगे तो किसी तरह दोनों 15 मिनट का ब्रेक मांगेंगे और फिर इसी दौरान तोषू को आइडिया आएगा कि वो पाखी के ईयर रिंग्स गिरवी रखकर वहां से निकल सकते हैं। बाहर आकर दोनों सड़क किनारे बैठे होंगे जब उन्हें इस बात का पछतावा होगा कि उन्होंने आशा भवन से आकर गलत किया। कम से कम उनके सिर पर छत तो थी। तोषू अपनी बहन से कहेगा कि आज समझ आया पैसा कमाना कितना मुश्किल है। दोनों को रास्ते में उनके दोस्त भी मिलेंगे जिन्हें देखकर वो समझ जाएंगे कि सब छलावा है। वो दोनों वापस आशा भवन जाने का फैसला करेंगे।

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: रूही को निकाल बाहर फेंकेगा रोहित, खुलेगा अरमान पर डोरे डालने का सच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# Anupamaa     # RupaliGanguly    

trending

View More