
Anupama 22 March: अनुपमा के सामने राही पर हमला करेगा राघव! प्रार्थना मांगेगी प्रेम-राही से माफी
2 days ago | 5 Views
Anupama 22 March 2025 Full Episode: अनुपमा अपनी बेटी राही के साथ जेल पहुंचेगी तो सभी कैदी उसे देखकर खुश हो जाएंगे। राही भी जेल के माहौल को पहली बार देखेगी, लेकिन अनुपमा अपनी बेटी से चुपचाप एक जगह बैठने को कहेगी और उससे कहेगी कि मेरी नजर में रहना। राही एक जगह पर चुपचाप खड़ी होगी और अपनी मां को कैदियों को डांस दिखाते देख रही होगी, लेकिन तभी उसकी नजर राघव पर पड़ेगी जो कि माउथ ऑर्गन बजा रहा होगा। राघव को अपने पिता की तरह इतना सुंदर माउथ ऑर्गन बजाते देख राही से रहा नहीं जाएगा।
अनुपमा के सामने राही पर हमला करेगा राघव
राही जाकर राघव से कहेगी कि आप इतना सुंदर माउथ ऑर्गन बजाते हैं। जेल के एनुअल फंक्शन में आप अगर डांस नहीं भी करना चाहें तो प्लीज माउथ ऑर्गन जरूर बजाइएगा। राघव अपनी जगह से उठ खड़ा होगा और राही की तरफ बढ़ने लगेगा। वह अचानक से झपटकर राही को पकड़ लेगा और यह देखकर जेल स्टाफ और अनुपमा बुरी तरह बेचैन हो जाएगी। अनुपमा जाकर राही को राघव से छीन लेगी और उस पर चिल्ला पड़ेगी कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी बेटी को हाथ लगाने की। तब राघव जमीन पर पड़े बिजली के नंगे तार की तरफ इशारा करते हुए बताएगा कि उसने तो बस राही की जान बचाने की कोशिश की है।
बा और किंजल को समझ आएगी पाखी की साजिश
अनुपमा समझ जाएगी कि उससे गलती हुई है। राही को भी राघव थोड़ा अजीब लगेगा। राही वहां से चली जाएगी और अपनी मां से कहेगी कि आप इस कैदी से दूर रहिएगा। उधर शाह निवास में मोटी बा पाखी को समझाएगी कि वह जबरन ईशानी को कोठारी मेंशन में धकेलकर ठीक नहीं कर रही है। लेकिन पाखी किसी की एक नहीं सुनेगी। उधर प्रेम किराए के घर की सजावट कर रहा होगा और इसे रहने लायक बना रहा होगा। कोठारी निवास से प्रार्थना, राजा और बादशाह यहां पहुंच जाएंगे और शाह परिवार से माही, अंश और परी यहां आई होंगी।
प्रार्थना को होगा गलती का अहसास मांगेगी माफी
सभी मिलकर घर की सजावट में लग जाएंगे और यह खबर उधर कोठारी निवास तक पहुंच चुकी है। गौतम मिर्च मसाला लगाकर यह खबर मोटी बा और पराग कोठारी को देगा। ख्याति कहेगी कि उसके कहने पर राही किसी तरह प्रेम को इस घर में ले आई थी लेकिन मोटी बा ने सब गड़बड़ कर दिया। वसुंधरा कोठारी तब पराग के सामने गिड़गिड़ाएगी और हाथ जोड़ेगी कि कुछ भी करके टिंकू को इस घर में वापस ले आ। उधर प्रार्थना प्रेम के यहां जाकर अपने भाई और राही से माफी मांगेगी और दोनों ही उसे माफी भी कर देंगे।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अभिरा ने कर दी बहुत बड़ी गलती! रूही बना रही बहन की बर्बादी का प्लान?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!