Anupama 21 Sept: अनुपमा से रहम की भीख मांगेंगे तोषू-पाखी, आशा भवन में डिंपी खेलेगी नया पैंतरा
3 months ago | 28 Views
अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड शुरू होगा उस सीन से, जिसमें अनुपमा एक होटल में खाना डिलीवरी करने के लिए जाने से पहले बापूजी को कुछ बातें समझाएगी। अनुपमा डिंपी के तेवर नोटिस करेगी और फिर बापूजी से कहेगी कि अगर उसके पीछे कोई भी बदतमीजी करने या फिर आपसे ऊंची आवाज में बात करने की कोशिश करे तो आप बेहिचक उसे कान पकड़कर घर से बाहर निकाल सकते हैं। अनुपमा और अनुज जिस होटल में खाना डिलीवरी करने गए होंगे, पाखी और तोषू उसी होटल में ठहरे हुए हैं।
अनुपमा से रहम की भीख मांगेंगे तोषू-पाखी
अपने पिता के क्रेडिट कार्ड के दम पर दोनों उस होटल में एक महंगा सा रूम लेकर रुक तो गए। लेकिन उन्हें ये याद नहीं रहा कि उनके पिता का कार्ड चालू भी है या नहीं। जब मैनेजर ने पेमेंट करने को कहा तो कार्ड नहीं चला। कई बार आजमाने पर भी कार्ड नहीं चला तो पाखी ने यह कहकर बात संभाली कि आप नीचे चलिए, हम चेंज करके रिसेप्शन पर आते हैं और वहां पेमेंट कर देंगे। मैनेजर के जाते ही दोनों ने कमरा बंद किया और इस सोच में पड़ गए कि इस होटल में रहकर जो दुनिया भर की सेवाएं ली हैं उनका पेमेंट कैसे करेंगे।
अनुपमा दोनों बच्चों को सुनाएगी खरी-खरी
पाखी और तोषू अपने सभी दोस्तों को फोन करेंगे लेकिन कोई मदद नहीं करेगा। आखिरकार दोनों उन्हीं कपड़ों में होटल से निकल भागने का फैसला करेंगे। जब दोनों होटल से भाग रहे होंगे तो रिसेप्शन पर अनुपमा और अनुज खड़े होंगे। दोनों आकर उनके पैरों में गिर पड़ेंगे और कहेंगे कि प्लीज हमें बचा लो। अनुपमा से लाख विनती करने पर भी अनुपमा दोनों को माफ नहीं करने और होटल में ही बर्तन धोने की बात कहेगी। पूरा मामला समझने के बाद अनुपमा मैनेजर को समझाएगी कि जब तक आपके पैसे वसूल ना हों इनसे काम करवाइए। जरूरत पड़े तो पुलिस को भी बुलाइएगा।
लीला को फुसलाने की कोशिश करेगी डिंपी
पहले तो तोषू-पाखी अनुपमा को इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश करेंगे। लेकिन जब बात नहीं बनेगी तो वो कहेंगे कि कैसी मां हैं आप। इस पर अनुपमा कहेगी कि तुम लोग हजार बार मुझसे रिश्ता तोड़ चुके हो। तो अब मैं तुम्हारी मां नहीं हूं। उधर आशा भवन में डिंपल जाकर लीला को अपनी साइड करने की कोशिश करेगी और उससे कहेगी कि यहां से निकल चलते हैं। लीला साफ इनकार करेगी और कहेगी कि आज हम जिस हालात में हैं वो हमारे कर्मों का फल है। वह उन बातों को याद करेगी जो वह अनुपमा से कहा करती थी। लीला कहेगी कि मैं यहीं इसी आश्रम में अपने पति के साथ ही रहूंगी।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुज बनेगा सागर-मीनू की लव स्टोरी का विलेन? रोमांटिक डेट में आएगा ये शॉकिंग ट्विस्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#