Anupama 21 Oct: अनुपमा के काम आएगी प्रेम की जासूसी, तोषू ने शुरू कर दी धंधे में घपलेबाजी

Anupama 21 Oct: अनुपमा के काम आएगी प्रेम की जासूसी, तोषू ने शुरू कर दी धंधे में घपलेबाजी

2 months ago | 5 Views

Anupama 21 October 2024 Written Update: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का 21 अक्तूबर 2024 का एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। अनुपमा को पूजा के दौरान राही की झलक दिखाई पड़ेगी और उसे इस लड़की के लिए बहुत स्ट्रॉन्ग फीलिंग्स आएंगी। वह पूजा से उठकर उसके पीछे जाने लगेगी लेकिन अंश उसे रोकेगा कि पूजा के बीच से उठकर जाना ठीक नहीं होगा। इस पर प्रेम उस लड़की के पीछे जाएगा और उसे यह समझते वक्त नहीं लगेगा कि यह लड़की और कोई नहीं, अनुपमा की बेटी छोटी ही है।

अनुपमा को आश्रम लेकर जाएगा प्रेम

राही का पीछा करके वह ये भी पता कर लेगा कि वो किस अनाथ आश्रम में रह रही है। प्रेम बहाने से अनुपमा को इस आश्रम तक ले जाएगा ताकि मां-बेटी को मिलवा सके। इधर आध्या लगातार यह दुआ कर रही है कि उसकी मां उससे दूर चली जाए। क्योंकि उसे लग रहा है कि शायद उसकी मां उसे पकड़वाने आई है। वहीं अनुपमा यह दुआ कर रही है कि किसी तरह उसे उसकी खोई हुई बेटी वापस मिल जाए। इधर यह सब चल रहा है और उधर शाह परिवार में चीजें अलग ही मोड़ ले रही हैं।

तोषू ने शुरू कर दी धंधे में घपलेबाजी

अनुपमा के पीछे तोषू ने 'अनु की रसोई' में दाम बढ़ाना और चीजों में मिलावट करना शुरू कर दिया है। किंजल और तोषू में बात-बात पर झगड़े बढ़ने लगे हैं और अब तोषू अपनी पत्नी को खुली धमकी देता है कि वह ये घर छोड़कर चली जाए। लेकिन किंजल अपनी बेटी परी की जिंदगी बदलने की कोशिश में लगी है। माही को पता चलेगा कि परी रेडियो जॉकी बनना चाहती है और उसमें यह कर दिखाने का टैलेंट भी है। लेकिन अपनी मां के डर और सपोर्ट ना मिल पाने के चलते वो ऐसा नहीं कर पा रही है।

माही को पता चलेगा परी का हिडेन टैलेंट

माही उसकी मदद करने की कोशिश करेगी लेकिन चोरी छिपे ऑडिशन के लिए जाते हुए दोनों पकड़े जाएंगे और तब किंजल परी को खूब खरी खोटी सुनाएगी कि हर कोई पहले लुक्स देखता है और इसमें लुक्स नहीं हैं तो कम से कम टैलेंट तो हो। सीए बन जाएगी तो कम से कम पढ़ाई लिखाई में तो अव्वल होगी। बा-बापूजी को पाखी अब भी बात-बात पर ताने मारती है और ईशू को खुली छूट देना उसके लिए आने वाले वक्त में अलग तरह की मुश्किल खड़ी कर सकता है। देखना होगा कि आगे कहानी क्या मोड़ लेती है और क्या अनुपमा की बेटी आध्या उसे स्वीकार कर पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा को मिलेगी उसकी बेटी छोटी, लेकिन फिर टूटेगा एक मां का दिल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More