Anupama 19 Nov: राही को आइना दिखाएगा प्रेम, पाखी की वजह से हारेगी ईशानी

Anupama 19 Nov: राही को आइना दिखाएगा प्रेम, पाखी की वजह से हारेगी ईशानी

1 month ago | 5 Views

टीवी सीरियल अनुपमा के मेकर्स टीआरपी लिस्ट में फिर से पहले पायदान पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। जहां एक तरफ रुपाली गांगुली की निजी जिंदगी में उनकी सौतेली बेटी उन पर रोज नए आरोप लगा रही हैं, वही दूसरी तरफ सीरियल में भी अनुपमा की बेटी राही अपनी मां का जीना हराम करने की हर संभव कोशिश कर रही है। सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अपनी मां से फिर एक बार बदतमीजी करेगी और उससे कहेगी कि वह जल्द ही उसके पैसे उसे लौटाकर यहां से चली जाएगी। अनुपमा जब राही को सही-गलत का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रही होगी तब उसकी बेटी कहेगी कि हमारी जेनरेशन में सच का नहीं झूठ का बोलबाला है।

राही को कड़वा सच बताएगा प्रेम

राही जब पुराने कपड़ों से कॉम्पटिशन के लिए अपना आउटफिट तैयार कर रही होगी तब प्रेम आकर उसके पास बैठ जाएगा। अनुपमा की बात चलेगी तो प्रेम राही को आइना दिखाएगा कि कैसे उसमें और शाह परिवार के लोगों में कोई खास अंतर नहीं है, लेकिन फिर भी अनु मैम तुम्हारा ख्याल करती है और सबसे पहले तुम्हें रखती हैं। इसी बात पर दोनों में बहस हो जाएगी और प्रेम चला जाएगा। अगली सुबह सेमी फाइनल्स में सबसे पहले माही परफॉर्म करेगी और वह गजब की परफॉर्मेंस देगी। प्रेम और राही भी सबका दिल जीतेंगे।

पाखी की वजह से कॉम्पटिशन हारेगी ईशानी

लेकिन इस बीच ईशानी नर्वस हो जाएगी। वह समझ जाएगी कि कैमरा के आगे झूठा कॉन्फिडेंस दिखाने और स्टेज पर परफॉर्म करने में फर्क होता है। वह पाखी को कहेगी कि वह घबरा रही है प्लीज उसे गले लगा ले। लेकिन पाखी एक ही बात पर अड़ी रहेगी कि उसे हर हाल में कॉम्पटिशन जीतना है। ईशानी नर्वस हो जाएगी और कॉम्पटिशन हार जाएगी। ईशानी की मां पाखी आकर उस पर बेतहाशा चिल्लाना शुरू कर देगी कि उसने ठीक से तैयारी नहीं की। उसने कहा था कि किसी बॉलीवुड कोरियोग्राफर को हायर कर लेते हैं, लेकिन उसने नहीं सुनी। तब ईशानी का गुस्सा फूटेगा और वह अपनी मां से कहेगी कि उसकी ही वजह से वो हारी है।

माही समझ जाएगी प्रेम के दिल की बात

ईशानी ने बताया कि जब वह डांस मूव्स कर रही थी तब उसकी मां ऑडियंस में बैठकर उसे दूसरे मूव्स बताने लगी जिसकी वजह से उसका ध्यान भटक गया। वह बताएगी कि नर्वस होने पर उसे संभालने की बजाए उसने जान बूझकर पुश किया और ईशानी को संभालने की बजाए उसे स्टेज पर भेज दिया। माही, राही और प्रेम इस कॉम्पटिशन के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं। लेकिन स्टेज पर माही को इस बात का भी अहसास हो चला है कि प्रेम शायद उसे नहीं बल्कि राही को पसंद करता है। इसका कहानी पर क्या असर पड़ेगा। यह तो आगे ही पता चलेगा। शो के अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: असित मोदी से झगड़े और कॉलर पकड़ने पर दिलीप जोशी ने दिया जवाब, बोले- मुझे बहुत दुख है कि..

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # रुपालीगांगुली     # अनु    

trending

View More