
Anupama 19 Feb: राही को खून के आंसू रुलाएगी माही, ईशानी से जोर-जबरदस्ती पर उतरा राजा
23 days ago | 5 Views
Anupama 19 February 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में दर्शकों को फिर एक बार माही की नफरत का विकृत चेहरा देखने को मिलेगा। वह किसी भी तरह राही की खुशियों में आग लगा देना चाहती है। प्रेम और राही जब किचन में रोमांटिक वक्त बिता रहे होंगे तब माही उन्हें चुपके से देखेगी। वह मन ही मन सोचेगी कि जिस पर उसका अधिकार था उसे राही ने उससे छीन लिया है। परी फोन करके प्रेम को वापस बुलाएगी क्योंकि बाहर सभी उसका इंतजार कर रहे होंगे। कोठारी परिवार अनुपमा और बाकी परिवार को वो हीरे दिखाएगा जो वो राही और प्रेम की अंगूठियों में लगवाने वाले हैं।
अनुपमा के सामने आई ट्रिकी सिचुएशन
अनुपमा बस यह सोचकर रह जाएगी कि काश वह खुद से अपने दामाद को कुछ दे पाती। तब पराग कोठारी यह विकल्प रखेगा कि वैसे तो हम ही दोनों के लिए अंगूठियां बनवा सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो आप भी अपनी तरफ से यह सब कर सकती हैं। लेकिन फिर इस बात का ध्यान रखिएगा कि प्रेम की अंगूठी भी राही की अंगूठी के कम से कम बराबर हो। अनुपमा कुछ नहीं कह पाएगी और खामोश रह जाएगी। इस बीच प्रार्थना और अंश साथ में कुछ प्यारा वक्त बिताएंगे जिससे इस बात की संभावना नजर आ रही है कि आने वाले वक्त में दोनों का रिश्ता नया रूप लेता नजर आ सकता है।
ईशानी का जीना हराम कर रहा है राजा
राजा ने इधर ईशानी का जीना हराम कर दिया है। वह चोरी छिपे उससे अजीब और अश्लील डिमांड्स करने लगा है जिनकी वजह से ईशानी परेशान हो चुकी है। अनुपमा पूरे कोठारी परिवार को साथ में जमीन पर बिठाकर खाना खिलाएगी और इसे सभी खूब एन्जॉय करेंगे। इस बीच राही की कचौड़ी में रखकर भेजी हुई चिट्ठी पराग कोठारी को मिल जाएगी। पराग कोठारी राही और परी की उम्मीद के विपरीत यह चिट्ठी पढ़कर खूब हंसेगा जिसकी वजह से पूरा माहौल पॉजिटिव हो जाएगा।
नफरत में हर हद पार कर जाएगी माही
इसके बाद राही अपनी मां से कहेगी कि वह सभी के लिए कुछ बनाना चाहती है। वह चाहती है कि सबको अपने हाथ से कुछ बनाकर खिलाए। लेकिन उसे खाना बनाना नहीं आता, तो ऐसे में क्या कोई आसान रेसिपी है जो वह सबके लिए बना सके। अनुपमा उसे शाही टुकड़ा बनाना सिखाएगी। राही फौरन काम में लग जाएगी, लेकिन माही पिसी चीनी की जगह नमक रख देगी और सभी मेहमान यह शाही टुकड़ा खाकर परेशान हो जाएंगे। सभी कहेंगे कि इतना अच्छा खाना खाने के बाद इतना बेकार खाना खिला दिया। लेकिन अनुपमा को राधा के बनाए एक वीडियो के जरिए सच पता चल जाएगा कि माही ने जान बूझकर किचन में चीनी की जगह नमक रख दिया था।
ये भी पढ़ें: Anupama Upcoming: क्या अनुपमा के पास लौटेगा अनुज? मेकर्स ने फिर दिया वापसी का हिंट!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल