Anupama 18 Sept: अनुपमा की शर्तों पर रहेंगे तोषू-पाखी, मौकापरस्त डिंपी-डॉली भी झुकाएंगी सिर
3 months ago | 27 Views
Anupama 18 September 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहने वाला है। शो की शुरुआत होगी उस सीन के साथ जिसमें दिखाया जाएगा कि गुंडे शाह निवास का सारा सामान उठाकर रास्ते पर फेंक देंगे। लीला और बापूजी समेत बच्चे भी रोना शुरू कर देंगे। इसी दौरान मौसम बिगड़ जाएगा और लीला रोती हुई कहेगी कि अब हम कहां जाएंगे। ऐसे में अनुज कपाड़िया लीला बा, किंजल, मीनू और बच्चों को आशा भवन में रहने का न्यौता देगा। अनुपमा और अनुज के समझाने पर बिगड़ते मौसम और अपने हालातों को देखते हुए बा, बच्चे और किंजल-मीनू शाह निवास में चली जाएंगी।
अब आया ना ऊंट पहाड़ के नीचे
हालांकि तोषू की अकड़ इतने पर भी कम नहीं होगी। वह कहेगा- आशा भवन में रहे मेरी जूती। इस पर अनुपमा उसे करारा जवाब देगी और कहेगी कि तुझे आशा भवन में बुलाए मेरी जूती। वह पाखी-तोषू और डिंपी समेत डॉली को भी सड़क पर ही बारिश में भीगता छोड़ देगी। लेकिन फिर उन्हें एक आखिरी मौका देते हुए पूछेगी- छाता चाहिए या छत? सोचकर बता देना। बिगड़ते मौसम और अपने हालातों को देखते हुए मौकापरस्त डिंपी आशा भवन में आ जाएगी। उसके पीछे-पीछे तोषू-पाखी और डॉली भी आश्रम में चले जाएंगे।
आश्रम में नखरे करेंगे तोषू-पाखी
आशा भवन में आते ही पाखी और तोषू के नखरे शुरू हो जाएंगे। कोई अपना पर्सनल बाथरूम मांगेगा तो कोई एसी नहीं होने की शिकायत करेगा। तब अनुपमा उन्हें उनकी वर्तमान स्थिति याद दिलाएगी और बताएगी कि मॉल जाते हो तब भी पब्लिक टॉयलेट यूज करते हो ना। वह सबको समझाएगी कि बच्चे इस स्थिति में भी कितने खुश हैं। अनुपमा पाखी-तोषू और डिंपी-डॉली से साफ कहेगी कि जिसे इस आश्रम के नियम व शर्तें समझ नहीं आतीं वो बिना देर किए यहां से जा सकता है। लेकिन फिर भी वो लोग हर छोटी बड़ी चीज में नुक्स निकालने से बाज नहीं आएंगे।
लीला को होगा गलती का अहसास
सिर्फ लीला बा ही ऐसी होंगी जिन्हें इस बात का अहसास होगा कि उन्होंने आज तक आशा भवन वालों और अनुपमा को कितना बुरा भला कहा और आज खराब वक्त में वो ही उनकी मदद कर रही है। रुपाल गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में अब ऊंट पहाड़ के नीचे आता साफ नजर आ रहा है। लेकिन क्या तोषू और पाखी आशा भवन में सुबह वक्त पर जागना, सभी के साथ सामंजस्य बनाकर रहना और बिना फैंसी सुविधाओं के एक साधारण जिंदगी जीना कर पाएंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: Anupama 17 Sept: फैमिली के सामने थू-थू कराएगा तोषू, सबकी नजरों में 2 कौड़ी की रह गई इज्जतHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# Anupama # Serial