Anupama 17 Sept: फैमिली के सामने थू-थू कराएगा तोषू, सबकी नजरों में 2 कौड़ी की रह गई इज्जत

Anupama 17 Sept: फैमिली के सामने थू-थू कराएगा तोषू, सबकी नजरों में 2 कौड़ी की रह गई इज्जत

3 months ago | 33 Views

Anupama 17 September 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का 17 सितंबर का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। इधर आशा भवन में ओणम फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा होगा और उधर शाह निवास में घर का असली मालिक पहुंच जाएगा। यह बिल्डर तोषू से शाम तक घर खाली करने को कहेगा। वो बताएगा कि उसने वनराज शाह से उसका पुराना घर खरीदा था और बदले में पेंट हाउस देने को कहा था। लेकिन क्योंकि पेंटहाउस तैयार नहीं था इसलिए उसने इस घर में रहने का विकल्प दिया।

खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगा पारितोष

बिल्डर बताएगा कि वनराज शाह ने उसे इस घर का तीन साल का किराया एडवांस दिया था जो कि खत्म हो चुका है। तोषू बजाए शालीनता से बात करने के उस बिल्डर से नोटिस मांगने लगेगा और अकड़ दिखाएगा। वह उस पर हाथ छोड़ने की भी कोशिश करेगा जिसके बाद शाम तक के लिए दिया गया वक्त घटाकर 1 घंटे का कर दिया जाएगा। बिल्डर कहेगा कि घंटे भर में मकान खाली करो वरना मेरे लोग तुम्हें सारे सामान के साथ उठाकर बाहर फेंक देंगे।

बिल्डर खोलेगा वनराज शाह का एक और राज

बातों-बातों में यह भी पता चलेगा कि तोषू ने डिंपी और घर के बाकी सदस्यों से झूठ बोला था कि उसकी बिल्डर से बात हो चुकी है। जब तोषू कानूनी एक्शन लेने की बात करेगा तो बिल्डर बताएगा कि पुलिस के पास तो उसे भी जाना है, क्योंकि वनराज जो 50 लाख रुपये उससे लेकर भाग गया है वो फिर तुम्हीं लोगों को चुकाने पड़ेंगे। लीला बा, बापूजी और पाखी को भी जब पूरी हकीकत पता चलेगी तो उनके पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

बा-बापूजी की बात ना मानकर थू-थू कराएगा तोषू

जो पाखी अपने बड़े भाई को घर का नया हेड कहकर गर्व महसूस करती थी वही अब उस पर गु्स्सा कर रही है। बापूजी और लीला बा बिल्डर के जाने के बाद जल्दी-जल्दी सामान इकट्ठा करने को कहेंगे लेकिन तोषू उलटा उन्हीं पर चिल्लाने लगेगा। वह कहेगा कि मुझे सोचने दो और चिल्लाने की बजाए कुछ करना है तो प्रॉपर्टी के कागज तलाशने की कोशिश करो ताकि मैं देख पाऊं कि पापा और बिल्डर के बीच क्या डील नहीं हुई थी। वक्त हाथ से निकल जाएगा और बिल्डर के गुंडे आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा संग आश्रम में रहेगा शाह परिवार, तोषू-पाखी को मिलेंगे आखिरी दो विकल्प

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More