Anupama 17 March: ससुराल में ऐसी रहेगी राही की पहली रसोई, मक्कारी की हदें पार कर देगी मोटी बा

Anupama 17 March: ससुराल में ऐसी रहेगी राही की पहली रसोई, मक्कारी की हदें पार कर देगी मोटी बा

3 days ago | 5 Views

Anupama 17 March 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का सोमवार का एपिसोड राही की पहली रसोई और इस दौरान हुए तमाशों के नाम रहेगा। देवरों की पिटाई वाली रस्म के दौरान सभी खूब मस्ती करेंगे लेकिन इस बीच राजा और बादशाह जब भागदौड़ कर रहे होंगे, तब गलती से राही की एक छड़ी गौतम को लग जाएगी। वह फौरन उठ खड़ा होगा और तमाशा शुरू कर देगा। लेकिन फिर लोगों का मूड और माहौल देखते हुए जान बूझकर हंसने लगेगा और कहेगा कि वह तो मजाक कर रहा था। गौतम कहेगा कि सभी हंसी मजाक कर रहे थे तो उसने सोचा वो भी इसमें शामिल हो जाए। इसके बाद आएगा वक्त राही की पहली रसोई का।

जानिए कैसी रहेगी राही की पहली रसोई?

वसुंधरा कोठारी इस मौके को बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेगी। उसे पता होगा कि राही और उसकी मां को बेइज्जत करने का यह बड़ा मौका है। मोटी बा खुद किचन में पूरे वक्त किसी एग्जामनर की तरह खड़ी रहकर राही पर नजर रखने का फैसला करेगी। उधर कृष्ण कुंज में अनुपमा की जान हलक में अटकी होगी कि कहीं उसकी बेटी से वहां कुछ गड़बड़ ना हो जाए। वह अपनी बेटी को फोन करके बात करने का फैसला करेगी लेकिन राही का फोन मोटी बा उठाएगी। मोटी बा अनुपमा को खूब जली-कटी सुनाएगी।

प्रेम और अनुपमा करेंगे राही की मदद

प्रेम भी जानता होगा कि राही खाना बनाना नहीं जातनी है इसलिए जाकर किचन में उसकी मदद करने का फैसला करेगा, लेकिन वसुंधरा कोठारी उसे रोक देगी। वसुंधरा बार-बार राही से खाना बनाने को कहेगी और राही लगातार यह सोच रही होगी कि इतने सारे लोगों के लिए खाना बनाना है और वो भी अलग-अलग तरह का, पता नहीं क्या करूं। इधर प्रेम और उधर अनुपमा परेशान होगी कि राही की पहली रसोई किस तरह ठीक करवाए। प्रेम एक तरीका खोज निकालेगा और बादशाह के जरिए राही तक एक इयरबड भिजवा देगा।

राही को पगफेरे पर नहीं भेजेगी वसुंधरा

बादशाह पानी लेने के बहाने किचन में जाएगा और यह इयरबड राही को दे देगा। राही बालों में छिपाकर यह इयरबड पहन लेगी और कान में लगाते ही उसे अपनी मां की आवाज सुनाई देगी। अनुपमा और प्रेम दोनों ही कॉन्फ्रेंस पर होंगे और राही को खाना बनाने में गाइड करेंगे। मोटी बा लगातार राही पर कड़ी नजर रखे होगी, लेकिन फिर भी यह नहीं पकड़ पाएगी कि वह चीटिंग कर रही है। राही कमाल का खाना बनाएगी और सभी उसके फैन हो जाएंगे। लेकिन बाद में अनुपमा को यह सुनकर शॉक लगेगा कि होली की वजह से उसकी राही की सास ने उसे पगफेरे के लिए भेजने से मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें: YRKKH 17 March: चारू से माफी मांगेगा अभीर, फूट-फूट कर रोएगी अभिरा, अक्षरा को करेगी याद
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा     # बनाया    

trending

View More