Anupama 17 Dec: माही के कान भरेगी अनुपमा की बेटी, सड़क चलते होगा यह अजीब इत्तेफाक

Anupama 17 Dec: माही के कान भरेगी अनुपमा की बेटी, सड़क चलते होगा यह अजीब इत्तेफाक

17 hours ago | 5 Views

Anupama 17 December 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड कई ट्विस्ट लेकर आएगा। तोषू और पाखी को यह शक होने लगा है कि प्रेम अपने परिवार के बारे में झूठ बोलता है। प्रेम का कहना है कि वह अनाथ है और अनुपमा भी उसकी बात पर यकीन करने लगी है। किचन में काम करने के दौरान जब अनुपमा बताएगी कि डिलीवरी के कई ऑर्डर आने लगे हैं और बिजनेस तेजी से ग्रो कर रहा है। एक साथ कई ऑर्डर आएंगे तब अनुपमा और प्रेम साथ में गाड़ी से ऑर्डर डिलीवर करने जाएंगे।

अनुपमा से टकराएगी प्रेम की बहन?

रास्ते में अनुपमा जब गाड़ी में बैठी प्रेम का इंतजार कर रही होगी तभी सड़क पर वह एक लड़की को बेसुध होकर चलते देखेगी। अनुपमा जाकर इस लड़की को बचाएगी और इस दौरान वह बेहोश हो जाएगी। लड़की के पर्स में उसकी प्रेम के साथ तस्वीर होगी। अनुपमा यह तस्वीर नहीं देख पाएगी लेकिन प्रेम जब लौटने पर देखेगा कि अनुपमा ने किसकी जान बचाई है तो वह बहुत परेशान हो जाएगा। लेकिन वहां ठहरने की बजाए वहां से चला जाएगा। लौटते वक्त प्रेम पूरे वक्त खामोश रहेगा और प्रेम की खामोशी अनुपमा को परेशान करेगी।

माही के कान भरेगी अनपमा की बेटी

जाते वक्त जब जब अनुपमा प्रेम से माही के बारे में बात करेगी तो वह राही का गुणगान करेगा और उसकी बहुत सी अच्छाइयां गिना देगा। अनुपमा समझ जाएगी कि बात वैसी नहीं है जैसी माही को नजर आ रही है। उधर घर पर पाखी माही के कान भरने की कोशिश करेगी और अपनी मां की बुराई करते हुए कहेगी कि मम्मी किसी भी वक्त पलटी मारकर अपनी बेटी राही की मदद करने का फैसला कर सकती हैं। लौटते ही माही दौड़ती हुई अनुपमा के पास आएगी और उससे पूछेगी कि क्या उसने प्रेम से उसके लिए बात की। अनुपमा का जवाब माही को निराश कर देगा और वह कहेगी कि राही ने उससे इतना कुछ छीना है कि उसे डर है कि वह उसका प्यार भी ना छीन ले।

आगे बढ़ेगी राही और प्रेम की लव स्टोरी

इधर प्रेम बाद में जब अपनी बहन से फोन पर बात कर रहा होगा तब राही उसके पास आएगी। दोनों को साथ देखकर अनुपमा दे दिमाग में फिर से घंटी बजेगी और वह सोचने लगेगी कि क्या वाकई प्रेम राही को पसंद करता है। उधर राही जब अपने कमरे में होगी तब अलग-अलग मौकों पर राधा उसे यह अहसास कराएगी कि राही प्रेम को पसंद करती है। उधर माही को लगातार यह फिक्र बनी हुई है कि कहीं राही उससे प्रेम को छीन ना ले। सवाल कई होंगे लेकिन जवाब सिर्फ प्रेम के पास हैं, जिससे उसने अभी तक बात नहीं की है।

ये भी पढ़ें: रामानंद सागर के पोते बना रहे 'काकभुशुंडि रामायण', जानिए अरुण गोविल की रामायण से कैसे होगी अलग?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More