Anupama 16 Sept: अनुपमा-अनुज मारेंगे मौके पर चौका, सागर और मीनू उठाएंगे यह बड़ा कदम

Anupama 16 Sept: अनुपमा-अनुज मारेंगे मौके पर चौका, सागर और मीनू उठाएंगे यह बड़ा कदम

3 months ago | 29 Views

Anupama 16 September 2024 Written Update: टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले अनुपमा सीरियल का सोमवार का एपिसोड शुरू होगा #MaAn के एक रोमांटिक सीन के साथ। अनुज कपाड़िया इंटरव्यू देने जा रहा होगा और तब अनुपमा दही-शक्कर खिलाकर उसे भेजेगी। दोनों के बीच कुछ रोमांटिक लम्हे देखने को मिलेंगे और जाने के बाद आध्या और अनुपमा दुआ करेंगे कि आज अनुज का काम बन जाए। हालांकि ऐसा होगा नहीं। अनुज जिस कंपनी में इंटरव्यू देने गया है वो अनुज को अपने ऑफिस में देखकर खुश तो बहुत होगा, लेकिन उसे जॉब नहीं देगा क्योंकि उसे लगता है कि उसकी कंपनी के सीक्रेट लीक हो जाएंगे।

अनुज कपाड़िया को नहीं मिली नौकरी

कंपनी का मालिक अनुज को नौकरी नहीं देगा क्योंकि उसे लगता है कि अनुज कल को फिर से एक बड़ा बिजनेसमैन बन गया तो उसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। मायूस सा अनुज जाकर एक मंदिर में बैठ जाएगा जहां अनुपमा आकर उसकी हौसलाफ्जाई करेगी। दोनों खुशी-खुशी मंदिर से जाएंगे क्योंकि जहां एक तरफ अनुज को नौकर नहीं मिली है लेकिन अनुपमा का काम बन गया है। सागर नींद में अनुपमा का नाम बड़बड़ा रहा होगा और माफी मांग रहा होगा जब बाला काका जाकर दरवाजा बंद कर लेंगे।

सागर और मीनू ने लिया यह बड़ा फैसला

बाला काका सागर को नींद से जगाकर उसे बताएंगे कि वो नींद में अनुपमा से माफी मांग रहा था और मीनू वाली बात बोल रहा था। बाला काका सागर को समझाएंगे कि उसे जाकर अनुपमा से माफी मांग लेनी चाहिए और उसे सब बता देना चाहिए। उधर शाह निवास में किंजल भी मीनू को यही बात समझाएगी जिसके बाद दोनों जाकर अनुपमा से सच बताने का फैसला लेंगे। वो सोचेंगे कि अगर अनुपमा उसकी साइड हो गई तो उन्हें किसी बात का डर नहीं रह जाएगा। आशा भवन में जब सभी बैठकर साथ वक्त बिता रहे होंगे तभी बाला काका कुछ इमोशनल करने वाली बात कहेंगे।

धूम-धाम से मनाया जाएगा ओणम फेस्टिवल

बाला काका अनुपमा से कहेंगे कि क्या वो प्लीज उसके लिए नारियल का लड्डू और केले की कुछ डिशेज बना सकती है। बाला काका बताएंगे कि कल ओणम है और केरल में बहुत धूम-धाम से यह पर्व मनाया जाता है। पूरा आशा भवन इस दिन को सेलिब्रेट करने का फैसला करेगा और बजट के अंदर सभी लोग आश्रम की बहुत प्यारी सजावट करेंगे और फिर साउथ इंडियन स्टाइल में कपड़े पहनकर बाहर आ जाएंगे। बाला काका यह सब देखकर बहुत खुश होंगे। लीला बा और किंजल भी वहां पहुंच जाएंगी। इस बीच शो में अनुज और अनुपमा के बीच कुछ क्यूट रोमांटिक पल देखने मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Anupamaa: सुधांशु पांडे के बाद अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अनुपमा, बोलीं- परिवार को लगा कि मुझे मूवऑन कर लेना चाहिए

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More