Anupama 16 Nov: लीला को करारा जवाब देगी राही, अनुपमा के बच्चों को लगेगा जोर का झटका
1 month ago | 5 Views
Anupama 16 November 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का आज शनिवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। एक तरफ जहां राही और प्रेम की कहानी थोड़ी और आगे बढ़ेगी, वहीं दूसरी तरफ फिर एक बार अनुपमा को रिश्ते धर्मसंकट में डाल देंगे। कृष्ण कुंज में लीला और डॉली हंगामा करेंगी और सबको बताएंगी कि कैसे परी, अंश और ईशानी के लिए करने वालों की इस घर में कोई कमी नहीं है लेकिन मुझे तो खुद ही कॉम्पटिशन के लिए अपने कॉस्ट्यूम और फीस का इंतजाम करना पड़ेगा। लीला जब राही को अपनी इज्जत का हवाला देने लगी और कहने लगी कि उसे साड़ी बेचने का ही काम मिला था तो अनुपमा की बेटी उसे करारा जवाब देगी।
राही और लीला के बीच होगा जोरदार झगड़ा
राही कहेगी कि इस घर की इज्जत है ही कहां जो खराब होगी। इलाके में अगर किसी से कोई नया आदमी अगर इस घर का पता पूछ ले तो लोग कहते हैं कि जहां पर झगड़ों की सबसे ज्यादा आवाज आ रही हो वहां चले जाना। राही कहेगी कि इस घर के लोगों की इज्जत हराम का खाने में नहीं जाती है, लेकिन अगर कोई मेहनत करके चार पैसे कमाने लग जाए तो इस घर की इज्जत चली जाती है। अनुपमा सीरियल में आगे होगा यह कि राही, माही और प्रेम को साफ दिखाई पड़ेगा कि घर के बड़े बच्चों के साथ छोटी-छोटी चीजों में भेदभाव कर रहे हैं, ताकि उनकी पसंद का बच्चा यह कॉम्पटिशन जीत सके। अनुपमा चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगी।
माही और प्रेम की हिम्मत बढ़ाएगी अनुपमा
अनुपमा परिवार के सभी बड़ों के साथ डांस कॉम्पटिशन पहुंचेगी और वहां जाकर माही और प्रेम की हिम्मत बढ़ाएगी। वह राही की भी हिम्मत बढ़ाने की कोशिश करेगी लेकिन वह अपनी मां से बात ही नहीं करेगी। अनुपमा की बेटी राही जो कि लगातार यह प्रार्थना कर रही है कि किसी तरह वह कॉम्पटिशन जीत जाए ताकि वापस द्वारका जा सके, उसे पता चलेगा कि उसकी मां ही इस कॉम्पटिशन में जज है। दरअसल डांस कॉम्पटिशन में होस्ट पहले दो बड़े नामचीन लोगों को शो के जज के तौर पर बुलाएगा।
अनुपमा के बच्चों को लगेगा जोर का झटका
लेकिन इसके बाद वह एक इंटरनेशनल स्टार को बुलाने की बात कहेगा तो बच्चे और बड़े भी शॉक्ड रह जाएंगे। पता चलेगा कि अनुपमा ही इस कॉम्पटिशन में तीसरी जज है। बच्चों और सबसे ज्यादा तो राही के होश उड़ जाएंगे। राही सोचेगी कि अब उसकी मां उसके साथ भेदभाव करेगी और उसे हरा देगी। अनुपमा इस कॉम्पटिशन में परफॉर्म करेगी और इस दौरान उसके दिमाग में पूरे वक्त बस यही चलता रहेगा कि कैसे उसके बच्चों को अभी यही लग रहा होगा कि उसकी मां उनके साथ भेदभाव करेगी। आगे क्या होगा? जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: YRKKH के अरमान पौद्दार की आंख पर लगी चोट, रोहित पुरोहित की पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल