Anupama 16 Dec: पाखी देखेगी अनुपमा का बदला हुआ रूप, कृष्ण कुंज में खत्म होंगे तोषू के अच्छे दिन!

Anupama 16 Dec: पाखी देखेगी अनुपमा का बदला हुआ रूप, कृष्ण कुंज में खत्म होंगे तोषू के अच्छे दिन!

1 day ago | 5 Views

Anupama 16 December 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपसिोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। अनुपमा रिश्ते की बात को लेकर परेशान होगी और इस मामले में जानकी बेन से राय-मशवरा करेगी। जानकी उसे समझाएगी कि उसके हिसाब से प्रेम माही से नहीं बल्कि राही से प्यार करता है। अनुपमा इसी बीच किचन से प्रेम और माही के बीच बनी एक ऐसी सिचुएशन देखेगी कि उसका कनफ्यूजन और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

तोषू और पाखी को हुई इस बात की चिंता

अगली सुबह कृष्ण कुंज में माही अपने भाई तोषू के कान भर रही होगी कि कैसे राही और प्रेम ने किचन पर कब्जा जमा लिया है। पाखी अपने भाई से कहेगी कि उसकी इस बिजनेस से छुट्टी होने वाली है क्योंकि दोनों मिलकर काफी अच्छा बिजनेस ला रहे हैं। इससे पहले कि तोषू अपना जवाब दे, अनुपमा सुबह-सुबह काढ़ा लेकर पहुंच जाएगी और पूरा परिवार एक साथ लॉबी में जमा होगा। तभी ईशानी अपनी मां पाखी से पैसे मांगने चली आएगी, लेकिन पाखी बात उलटा ईशानी की तरफ घुमा देगी और कहेगी कि उसे खुद पैसे कमाने चाहिए।

अनुपमा पर तंज कसेगी उसकी बेटी पाखी

पाखी कहेगी कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, और बेटा तू इस घर में किसी की फेवरिट नहीं है कि कोई तुझ पर लाखों रुपये यूं ही लुटा देगा। अनुपमा समझ जाएगी कि पाखी उसी पर तंज कस रही है। तब अनुपमा अपनी बेटी को करारा जवाब देते हुए कहेगी कि कब तक सिर्फ उसी से उम्मीद लगाए बैठे रहेंगे। अनुपमा कहेगी कि जैसे तू मेरी बेटी है और मुझसे उम्मीद करती है कि मैं तेरे लिए कुछ करूं, वैसे ही ईशानी तेरी बेटी है। जैसे मैं आज तक तेरे लिए कर रही हूं वैसे ही तुझे भी अपनी बेटी के लिए करना चाहिए।

ईशानी को यह बात समझाएगी अनुपमा

अनुपमा इसके बाद ईशानी को भी समझाएगी कि इस घर में कभी भी किसी को जरूरत पड़ेगी तो मैं उसके लिए हमेशा खड़ी रहूंगी, लेकिन मेरे हिसाब से फैशन शो देखने जाना मेरे हिसाब से कोई इतना जरूरी काम नहीं है। इधर किचन में यह सब चल रहा होगा और उधर प्रेम जाकर परी को बताएगा कि उसने राही को प्रपोज तो कर दिया है लेकिन अभी तक उसे कोई जवाब नहीं मिला है। तब परी उसे समझाएगी कि उसे राही को सोचने का वक्त देना चाहिए। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल में आगे और क्या कुछ देखने को मिलेगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama Twists: अनुपमा को मिलेगी लड़की की फोटो, राही की मां से क्यों झूठ बोल रहा है प्रेम?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More