
Anupama 15th Jan: कोठारी परिवार से जुड़ेगी अंश की तकदीर, मोटी बा फिर करेगी अनुपमा की तौहीन
2 months ago | 5 Views
Anupama 15th Jan 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का 15 जनवरी 2025 का एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। टीवी पर दर्शक इसे बुधवार रात 10 बजे देख पाएंगे। रुपाली गांगुली स्टारर इस शो के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पराग त्यौर खराब ना करने की कोशिश में उस वक्त तो अनुपमा से कुछ नहीं कहेगा लेकिन बाद में बदला जरूर लेने की कसम खाएगा। बैकयार्ड में अनुपमा और राही की पूरी पलटन खाना बनाने में लग जाएगी और इस दौरान अनुपमा बताएगी कि ख्याति बेन की सास वही औरत है जिसकी गाड़ी से राधा की टक्कर होते-होते बची थी।
प्रेम के परिवार से जुड़ेगी अंश की तकदीर
अनुपमा को वहीं काम करने के दौरान प्रार्थना नजर आ जाएगी जिसे वहां देखकर वह खुश भी होगी और सरप्राइज भी। पूछने पर पता चलेगा कि प्रार्थना इसी घर में रहती है। आगे जब अनुपमा उससे कुछ पूछने ही जा रही होगी तभी एक शख्स आकर प्रार्थना पर गुस्सा करने लगेगा। यह शख्स और कोई नहीं प्रार्थना का पति होगा। जो ना सिर्फ बहुत बदतमीज होगा बल्कि साथ ही काफी बुरा इंसान भी होगा। अनुपमा और राही इस बारे में ना सोचकर काम में लग जाएंगी। उधर अंश की तकदीर भी कोठारी परिवार से जुड़ती नजर आएगी।
मुश्किल में पड़ती दिख रही प्रेम की किस्मत
अंश जब अकेला बैठा गुस्सा कर रहा होगा तब बापूजी जाकर उससे पूछेंगे कि मामला क्या है। पता चलेगा कि उसने एक गेम का आइडिया डेवलप किया था जो लीक हो गया है और अब कोई और उसे बेच देगा। बापूजी उसे समझा रहे होंगे तभी एक अनजान नंबर से कॉल आएगा और प्रेम खुशी से झूम उठेगा। पता चलेगा कि कोठारी परिवार ने एक स्टार्टअप शुरू किया है जिसमें प्रेम को भी मौका मिल सकता है। प्रेम अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहा होगा और उधर कोठारी निवास में अलग ही तनाव बढ़ने वाला होगा।
कोठारी परिवार के बाकी सदस्यों से परिचय
कोठारी निवास में मोटी बा प्रसाद वितरण के दौरान फिर एक बार अनुपमा का अपमान करेगी लेकिन इस बार राही बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। अनुपमा समय रहते हालात काबू में करने की कोशिश करेगी, लेकिन मोटी बा जाकर इस बात की शिकायत अपने बेटे से कर देगी जो बदला लेने की कसम खाएगा। आज के ही एपिसोड में कोठारी परिवार के बाकी सदस्यों से भी मिलवाया जाएगा। प्रेम का एक छोटा भाई है और उसके बच्चों से उसका बहुत लगाव है, लेकिन उसके भाई की पत्नी को इस बात का दुख है कि वह खुद जीवन में कभी कामयाब नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी नए एक्टर की एंट्री, मुश्किल में फंसेगी अभिरा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु