Anupama 15 Nov: राही ने निकाला लीला की इज्जत का दिवाला, शाह परिवार में होगी महाभारत

Anupama 15 Nov: राही ने निकाला लीला की इज्जत का दिवाला, शाह परिवार में होगी महाभारत

1 month ago | 5 Views

अनुपमा सीरियल में आज कहानी नया मोड़ लेगी और जिस डांस कॉम्पटिशन की वजह से सभी चहक उठे थे, उसी की वजह से घर में महाभारत होती नजर आएगी। अनुपमा को यह सोच-सोचकर बहुत दुख होगा कि वह चाहकर भी अपनी बेटी का दिल नहीं जीत पा रही है। वह गुस्से में लाल मिर्च कूट रही होगी जब एक टुकड़ा उसकी आंख में चला जाएगा और वह दर्द से छटपटा उठेगी। तब जानकी बेन जाकर उसे संभालेगी और कहेगी कि यह तू क्या कर रही है, इतनी देर से तुझे इन मसालों पर गुस्सा निकालते देख रही हूं। तब अनुपमा जानकी बेन को अपने दिल की बात बताएगी कि कैसे उसने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया क्योंकि सिर्फ राही को आशीर्वाद देती तो यह गलत होता।

शाह परिवार में क्यों मची महाभारत?

शाह परिवार में बच्चों ने जो कॉम्पटिशन हंसी-हंसी में लिया था उसी की वजह से बड़ों में जंग छिड़ गई है। पाखी से लेकर तोषू-किंजल और डॉली तक हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे यह कॉम्पटिशन जीतें। पाखी जहां ईशानी को कॉम्पटिशन पर ध्यान देने और जीत के बाद उसे उसकी मर्जी की चीजें करने का लालच देगी तो वहीं किंजल-तोषू अपनी बेटी परी से कहेंगे कि वो अगर जीत गई तो उसे कभी सीए की तैयारी करने को नहीं कहेंगे और जो मर्जी वो करेगी। किंजल अपनी बेटी को समझाएगी कि वो अब तेरे भाई-बहन नहीं कॉम्पटिटर्स हैं, इसिए उनके कॉस्ट्यूम बनाना बंद करे। इसी तरह अंश और माही भी तैयारी में जुटे रहेंगे।

प्रेम को राही के खिलाफ भड़काएगी माही

माही जाकर राही के खिलाफ प्रेम के कान भरेगी ताकि उसका प्यार जीत सके। गुस्से में जब प्रेम और राही रास्ते पर कहीं चले जा रहे होंगे तब राही एक औरत को अपने बच्चे पर दुलार करते देखेगी तो उसे अनुपमा के कहे शब्द याद आएंगे। वह यह सोचकर बहुत दुखी होगी कि उसकी मां को उसकी जरा भी परवाह नहीं है। प्रेम भी जब गुस्से में जा रहा होगा तब वो एक आदमी को अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके देखेगा। उसे देखकर उसे अपना अतीत याद आएगा कि कैसे उसके पिता उसकी मां के साथ मारपीट करते थे और फिर एक दिन उसे घर छोड़ना पड़ा। इसी बीच उसके पिता का मैसेज भी आएगा जब वो गुस्से में फोन पटक देगा।

फिर अनुपमा का दिल दुखाएगी बेटी राही

अनुपमा अगली सुबह जब पता चलेगा कि सभी बच्चे एक साथ कॉम्पटिशन के लिए जाने वाले हैं तो वह एक-एक करके सभी को प्रसाद देगी। लेकिन जब वह राही को प्रसाद देने लगेगी तो वह हाथ मना कर देगी। अनुपमा उसे बताएगी कि यह प्रसाद है, इसे ना नहीं कहते। तब अनुपमा की बदतमीज बेटी राही कहेगी कि मुझे आपके हाथ से कुछ भी नहीं लेना है। अनुपमा का फिर एक बार दिल टूट जाएगा। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दु्स्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटिशन में जज बनेगी अनुपमा, बच्चे लगाएंगे भेदभाव करने का आरोप!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More