Anupama 14 Sept 2024: सागर लड़ेगा अनुज-अनुपमा का केस, हार्दिक के साथ होगी तोषू की यह डील
3 months ago | 39 Views
Anupama 14 September 2024 Written Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आज 14 सितंबर 2024 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अपने ही दफ्तर से बेइज्जत करके निकाला गया अनुज अकेले मायूस बैठा होगा। अनुपमा तब उसके लिए गर्मा-गर्म चाय बनाकर ले जाएगी और उससे उसकी परेशानियां साझा करेगी। बातों-बातों में अनुज कहेगा कि अपना बिजनेस दोबारा हासिल करने के लिए उसे अंकुश और बरखा भाभी पर केस करना होगा, लेकिन उसके लिए हमें कोई बड़ा वकील चाहिए और बड़े वकील महंगी फीस लेते हैं। तब अनुपमा उसे सुझाव देगी कि हमें बड़ा वकील नहीं बल्कि कोई अच्छा वकील चाहिए।
सागर लड़ेगा अनुज कपाड़िया का केस
अनुपमा का सुझाव सुनने के बाद अनुज के मन में सागर का नाम आएगा जिसे एक मौके की तलाश है। दोनों चाय की चुस्कियां लेते हुए सागर का नाम इस केस के लिए फाइनल करेंगे और उसके बात थोड़ी हंसी मजाक होगी। इधर शाह निवास में तोषू जब लीला बा के घुटनों के दर्द का मजाक बनाएगा तो बाकी लोग उसे टोकेंगे। इसी बीच किंजल नोटिस करेगी कि माही डायनिंग टेबल पर नहीं है। बच्चों से पूछने पर पता चलेगा कि माही सुबह से गायब है। लीला के मना करने के बावजूद तोषू काव्या को फोन लगा देगा और उससे कहेगा कि अपनी बेटी को यहां से लेकर जाए, या फिर उसका खर्चा दे। सभी उसकी खोज में लग जाएंगे और इसी बीच आशा भवन से आध्या घर के दरवाजे पर उसे छोड़ जाएगी।
शाह निवास में खूब बेइज्जत होगा तोषू
काव्या तोषू से साफ मना कर देगी कि वो ना तो अपनी बच्ची को लेने आएगी और ना ही उसका खर्चा देगी। इसी बीच जब सभी माही को दरवाजे पर खड़ा देखेंगे तो बहुत खुश हो जाएंगे, लेकिन तोषू उसके साथ बुरा बर्ताव करेगा। इसके बाद सभी बच्चे एक हो जाएंगे और तोषू को बुरा इंसान बताकर वहां से चले जाएंगे। घर के सदस्य भी तोषू को जमकर लताड़ेंगे। लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनेगा। बाहर तोषू को हार्दिक मिलेगा जो किसी भी सूरत में आशा भवन को बेचना चाहता है। वह तोषू से वनराज के बारे में पूछेगा तो तोषू कहेगा कि मेरा बाप तो नहीं है लेकिन जो तुम लोगों की प्रॉब्लम है वो मैं जरूर हल कर सकता हूं।
हार्दिक के साथ होगी तोषू की यह डील
तोषू हार्दिक से वादा करेगा कि उसके मिस्टर विरानी से अच्छे संबंध हैं और वह उनका काम करवा सकता है। हार्दिक उधर आशा भवन में भी पहुंचेगा जहां बप्पा के विसर्जन के दौरान सभी से घर से निकलने की तैयारी करने को कहेगा। इस पर अनुपमा उसे करारा जवाब देगी और कहेगी कि आशा भवन उन सबका है और वह यहां का टैक्स भर देंगे जिसके बाद कोई यहां से नहीं जाएगा। जब हार्दिक का असिस्टेंट अनु के साथ बदतमीजी करेगा तब वह सागर भड़क जाएगा और लड़ने पर उतारू हो जाएगा। इसी बीच अनुपमा मामला संभालेगी और हार्दिक को खूब खरी खोटी सुनाएगी। बाद से सभी साथ में बप्पा की विदाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: घर खाली करने का मिला अल्टीमेटम, सड़क पर आने को मजबूर शाह परिवार
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !