Anupama 13 April: पराग और प्रेम का सुधरेगा रिश्ता, बाप-बेटे लगाएंगे एक दूसरे को गले और...

Anupama 13 April: पराग और प्रेम का सुधरेगा रिश्ता, बाप-बेटे लगाएंगे एक दूसरे को गले और...

11 days ago | 5 Views

Anupama 13 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में रविवार को प्रेम और पराग फिर एक बार साथ आ जाएंगे, लेकिन अब मुश्किल यह है कि प्रेम जहां अपनी मां ख्याति को कोठारी मेंशन में वापस चाहता है, तो वहीं आर्यन किसी भी सूरत में अपनी मां को उस छत के नीचे नहीं देखना चाहता। सीरियल की शुरुआत होगी रात को अनुपमा के ख्याति का खयाल रखने से। अगली सुबह जब पूरा परिवार साथ बैठकर बातें कर रहा होगा तब अनुपमा अपनी बेटी राही और प्रेम को सलाह देगी कि उन्हें वापस कोठारी निवास चले जाना चाहिए। अनुपमा कहेगी कि तुम्हारी मां यहां हमारे साथ सुरक्षित है, जिनसे तुम रोज मिल सकते हो, लेकिन तुम्हारे पिता और दादी के प्रति भी तुम्हारी जिम्मेदारियां हैं।

वापस कोठारी निवास लौटेगा प्रेम

अनुपमा समझाएगी कि कोठारी निवास में रहकर तुम अपने पिता और मां को दोबारा करीब ला सकते हो। राही और प्रेम को बात समझ आएगी और दोनों कोठारी मेंशन वापस चले जाएंगे। वसुंधरा, अनिल और बाकी सभी लोग बहुत खुश होंगे लेकिन आर्यन और गौतम का चेहरा उतर जाएगा। दोनों तंज कसते हुए प्रेम को वापस भेजने की कोशिश करेंगे और तब प्रेम उन्हें करारा जवाब देगा और कहेगा कि यह मेरे पापा का घर है। रात को जब पराग कोठारी बहुत तनाव में बैठा होगा तब प्रेम बचपन वाले तरीके से ही उसे चिक्की देकर मनाएगा और दोनों के बीच चीजें ठीक हो जाएंगी। प्रेम और पराग एक दूसरे को गले लगाएंगे।

बाप-बेटों में शुरू होगी कश्मकश

लेकिन सब अच्छा चल रहा होगा तभी आर्यन वहां आ जाएगा और कहेगा कि अगर आपने मां को इस घर में वापस बुलाया तो मैं यहां से चला जाऊंगा। पराग आश्वासन देगा कि ख्याति इस घर में नहीं लौटेगी। उधर 'अनु की रसोई' में जब अनुपमा देर रात पहुंचेगी तो देखेगी कि राघव को किसी वजह से दौरा पड़ा है और वह बार-बार किसी को जान से मारने की बात कर रहा है। उसको लगी चोटें और इस तरह उसके सिर पर खून सवार देख अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनेगा और अनुपमा किसी तरह बचकर बाहर आएगी और दरवाजा बंद कर देगी।

अनुपमा बुलाएगी राघव के लिए डॉक्टर

मोहल्ले वाले अनुपमा को कोसना शुरू कर देंगे कि कातिल को घर में रखोगी तो यह दिन तो देखना ही पड़ेगा। अनुपमा लेकिन सबको समझाएगी कि इनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। बापूजी और तोषू जब राघव को घर से निकालने की बात कहेंगे तो अगली सुबह वो डॉक्टर बुला लेगी। उधर कोठारी मेंशन में प्रेम बहुत खुश होगा कि उसे उसके पिता और मां दोनों वापस मिल गए, लेकिन इस बात की मायूसी भी होगी कि उसके माता-पिता साथ नहीं हैं। तब राही समझाएगी कि कम से कम तुम्हारे माता पिता इस दुनिया में तो हैं। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए पढ़िए स्पॉयलर अलर्ट।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: अर्शी के घर छोड़ने से पहले ड्रामा, मिमी बिपाशा को देगी जवाब

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा 13     # पराग    

trending

View More