Anupama 12 March: मोटी बा को जमकर लताड़ेगी अनुपमा, शर्म से पानी-पानी होगी वसुंधरा कोठारी

Anupama 12 March: मोटी बा को जमकर लताड़ेगी अनुपमा, शर्म से पानी-पानी होगी वसुंधरा कोठारी

1 month ago | 5 Views

Anupama 12 March 2025 Full Episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में दर्शकों को फिर एक बार मोटी बा और अनु के बीच जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा। दरअसल वसुंधरा कोठारी को जब पता चलेगा कि शोपासन कहीं गुम हो गया है तो इस मौके का फायदा उठाते हुए वह अनुपमा को जमकर लताड़ेगी। वह अनुपमा के मातृत्व पर सवाल उठाएगी। वसुंधरा कोठारी अनुपमा को लापरवाह और ना जाने क्या-क्या कह देगी, इतना ही नहीं वह उसकी इज्जत को तार-तार करने में सारी हदें पार कर जाएगी।

बा उठाएगी अनुपमा की परवरिश पर सवाल

वसुंधरा कोठारी कहेगी कि अगर आप ऐसी हैं तो जाने आपकी बेटी कैसी होगी। हमें तो शक है कि वो हमारे प्रेम का साथ निभा भी पाएगी या नहीं। मोटी बा इतने पर भी नहीं रुकेगी और पुलिस बुलाने की बात कहेगी। अनुपमा उसे समझाएगी कि पुलिस बुलाने पर दोनों परिवारों का अपमान होगा, तब वसुंधरा कहेगी कि अपमान तो होगा, लेकिन आपके परिवार का। हमारे परिवार का नहीं। क्योंकि शोपासन संभालने की जिम्मेदारी आपको दी गई थी। वसुंधरा कोठारी पुलिस बुलाने की वाली होगी, कि तभी प्रेम के काका वहां आ जाएंगे।

वसुंधरा कोठारी को जमकर लताड़ेगी अनुपमा

वह बताएंगे कि उन्होंने शोपासन गाड़ी में रखवा दिया था। वह अनुपमा से माफी मांगेंगे और कहेंगे कि उन्हें लगा काम पूरा हो गया है इसलिए उन्होंने आसन रखवा दिया। वसुंधरा कोठारी समझ जाएगी कि उससे गलती हो गई है, लेकिन उसके मुंह से अनुपमा के लिए एक 'सॉरी' तक नहीं निकलेगा। घमंड में चूर वसुंधरा बात को आगे बढ़ाते हुए बिदाई की तैयारियां करने की बात कहकर वहां से जाने लगेगी। लेकिन तभी अनुपमा उसे रोकेगी और उसके मुंह पर जैसे तमाचा सा जड़ देगी।

शर्म से पानी-पानी हो जाएगी वसुंधरा कोठारी

अनुपमा अपनी बड़ी समधन को रोकते हुए कहेगी- एक मिनट वसुंधरा जी। आप बहुत बड़ी और महान हैं। आपकी जगह अगर कोई और रईस होता तो यहां पर माफी मांगकर जाता। लेकिन आप नहीं मांगेंगी। लेकिन आपने मेरी बेटी, मेरे किचन में काम करने वाली औरतों और मेरे परिवार पर चोरी का आरोप लगाया। उन्हें बेइज्जत किया। तो चलिए मैं ही आपकी तरफ से इन लोगों से माफी मांग लेती हूं। अनुपमा उस औरतों से कहेगी यह मैं नहीं आप लोग समझिए कि वसुंधरा जी ही माफी मांग रही हैं। वसुंधरा शर्म से पानी-पानी हो जाएगी और कुछ नहीं कह पाएगी।

ये भी पढ़ें: Anupama Twists: राही की मुंह दिखाई में होगा तगड़ा तमाशा, प्रेम के फैसले पर खिसियाएगी मोटी बा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More