Anupama 11 Dec: क्यों ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा अंश? परी को पता चलेगी प्रेम के दिल की बात

Anupama 11 Dec: क्यों ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा अंश? परी को पता चलेगी प्रेम के दिल की बात

7 days ago | 5 Views

Anupama 11 December 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो की कहानी लीप के बाद अलग दिशा में आगे बढ़ रही है। सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के शो छोड़ने के बाद अब चीजें राही-माही और प्रेम वाले लव ट्राएंगल के इर्द-गिर्द घूम रही हैं। अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अंश को बार-बार सलोनी नाम की किसी लड़की का फोन आ रहा होगा। बार-बार फोन बजने पर वो बाहर जाएगा और कॉल पिक करेगा।

अंश को ब्लैकमेल कर रही यह लड़की

कॉल पिक करने पर अंश को एक लड़की धमकी देगी। अंश उससे कहेगा कि मैं तुम्हारी जितनी मदद कर सकता था मैंने कर दी। अब मैं कुछ नहीं कर सकता, प्लीज यह सब करना बंद कर दो। इस पर वह लड़की उससे कहेगी कि तुम यह सब करना बंद करो और जो करने को कहा है वो करो, वरना अच्छा नहीं होगा। जब अंश बहाने बनाने लगेगा तब लड़की उसे धमकी देगी कि लगता है मुझे तुम्हारे परिवार को इसमें इनवॉल्व करना ही पड़ेगा। अंश के मना करने पर लड़की कहेगी कि फिर जो मैं जो बोल रही हूं वो करो।

परी को पता चलेगी प्रेम के दिल की बात

सलोनी नाम की यह लड़की अंश को धमकी देगी कि चुपचाप उसकी बात माने वरना आज के वक्त में किसी के घर का पता निकालना इतनी कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। अंश बुरी तरह घबरा जाएगा और इस लड़की की कही बातें मानना शुरू कर देगा। उसे नहीं पता है कि यह लड़की उसके घर में घुसकर उसके यहां चोरी करने की प्लानिंग कर रही है। बुधवार के सीरियल में यह भी दिखाया जाएगा कि बातों-बातों में परी को यह पता चल जाएगा कि प्रेम माही से नहीं बल्कि राही से प्यार करता है, लेकिन अभी वह इस सच को छिपाए रहेगी।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: रूही बदलेगी अपने बच्चे का नाम, अरमान से रिश्ता तोड़ेगी अभिरा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More