Anupama 10 Nov: शादी के लिए उतावली बैठी है माही, अंश और प्रेम के बीच होगी मारपीट

Anupama 10 Nov: शादी के लिए उतावली बैठी है माही, अंश और प्रेम के बीच होगी मारपीट

1 month ago | 5 Views

Anupama 10 November 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड फुल ऑफ पॉजिटिविटी रहने वाला है। कुछ खेलों के जरिए पूरे परिवार को जोड़ने के बाद अनुपमा सभी को बिठाकर समझाएगी कि कैसे माता-पिता को बच्चों की बातें समझनी चाहिए। अनुपमा बताएगी कि कैसे अगर बड़े बच्चों की और एक दूसरे की बात को समझने की कोशिश करें तो माहौल पॉजिटिव हो सकता है। अनुपमा नाराज घरवालों को समझाने की कोशिश करेगी कि कैसे हम सभी ने बचपन में गलतियां की हैं और कभी पार्टी में जाने तो कभी खेलने जाने के लिए झूठ बोले हैं।

अपना दर्द छिपाए घूम रही अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल के 10 नवंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा प्रेम से कहेगी कि वह आगे से उसकी उम्मीद नहीं तोड़ेगा। सभी एक दूसरे को गले लगाएंगे और कृष्ण कुंज में माहौल खुशनुमा हो जाएगा। इसके बाद अनुपमा बाहर पार्क में बैठने चली जाएगी और प्रेम सोचेगा कि जो औरत इस परिवार को एक धागे की तरह जोड़े हुए है, कोई उसके दिल की बात सुनने वाला नहीं है। लेकिन इस निगेटिविटी में भी अनुपमा दीवार पर उगते एक पीपल के पौधे में पॉजिटिविटी ढूंढ लेगी।

शादी के लिए उतावली बैठी है माही

घर में जब भाई दूज की तैयारियां चल रही होंगी तब बातों-बातों में यह बात खुल जाएगी कि माही किसी को पसंद करती है, लेकिन फिर वह बात छिपा जाएगी। अनुपमा अपनी बेटी राही से कहेगी कि वो भी अंश को टीका करे, लेकिन वह कहेगी कि उससे यह सब नाटक नहीं होगा। अंश कहेगा कि फुई ने रिश्तों से इतनी चोटें खाई हैं कि अब उन्हें नए रिश्ते जोड़ने में डर लगने लगा है। अनुपमा भी इस बात को समझेगी। राही जब बाद में अकेली बैठी वीडियो कॉल पर आश्रम में अपनी दोस्त के बात कर रही होगी तब प्रेम जाकर उसे छेड़ने लगेगा।

अंश और प्रेम के बीच होगी मारपीट

वह राही से मजाक कर रहा होगा जब अंश आकर उससे बदतमीजी करने लगेगा और उसे धमकी देने लगेगा। प्रेम प्यार से समझाने की कोशिश करेगा कि वह सिर्फ मजाक कर रहा था, लेकिन अंश बदतमीजी करना जारी रखेगा। तब प्रेम उसका कॉलर पकड़कर उसे दीवार की ओर धकेल देगा और दोनों एक दूसरे को बाहर देख लेने की धमकी देंगे। बाद में अंश अपनी फुई को अभी तक संभाल कर रखीं उसकी राखियां दिखाएगा और बताएगा कि कैसे वह उससे बहुत प्यार करती हैं लेकिन जताना नहीं चाहतीं। राही फिर एक बार सिचुएशन से भाग जाएगी।

ये भी पढ़ें: YRKKH: शो में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट, अपने-अपने बच्चे को सीने से लगाकर रोने लगे अरमान और रोहित

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More