
Anupama 10 March: मोटी बा खोलेगी अनुपमा के घरवालों की पोल, शर्म से पानी-पानी होंगे पाखी-ईशानी
1 month ago | 5 Views
Anupama 10 March 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का आज का एपिसोड जबरदस्त तमाशा लेकर आएगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में सोमवार को गौतम बड़ी चालाकी से राही, अनुपमा और अंश को गलत ठहरा देगा। प्रेम अपनी बहन का आधा सच जानता होगा और वह प्रार्थना को हिम्मत देने की पूरी कोशिश करेगा कि वह सच बताए, लेकिन प्रार्थना उलटा अनुपमा और राही को ही गलत ठहरा देगी। नतीजा यह होगा कि गलती गौतम की होगी लेकिन बेटी की शादी बचाने के लिए माफी अनुपमा को ही मांगनी पड़ेगी।
मां चुकाएगी राही की खुशियों की कीमत
पराग कोठारी जब अनुपमा से कहेगा कि उसका दामाद कभी झूठ नहीं बोल सकता तो अनुपमा कहेगी कि उसे भी अपनी बेटी और अपने अंश पर पूरा भरोसा है। वह कहेगी कि उसे अपने संस्कारों पर उसे पूरा भरोसा है। तब वसुंधरा कोठारी उसके परिवार की हर पोल खोलकर रख देगी। वसुंधरा कोठारी शादी में मेहमानों के सामने ही यह बताएगी कि कैसे उसकी बेटी घर से कई बार भाग चुकी है और कैसे आज की तारीख में ईशानी उसके राजा पर डोरे डाल रही है। अनुपमा समेत बाकी सभी भी दंग रह जाएंगे, लेकिन इसके आगे ईशानी और पाखी के मुंह पर भी तमाचा पड़ेगा।
शर्म से पानी-पानी होंगे पाखी और ईशानी
राजा की मां उसे लेकर अकेले कमरे में जाएगी और उससे पूछेगी कि आखिर उसके और ईशानी के बीच में क्या चल रहा है? राजा की मां उसे डांटेगी और कहेगी कि जो बात बा को पता चल गई वो उस तक कैसे नहीं पहुंच पाई। राजा की मां कहेगी कि प्रेम के कदमों पर चलने की भूल ना करे, वह अपनी पसंद से उसकी शादी किसी ऊंचे खानदान में करवाएगी। गलती से भी उन फटीचरों के चक्कर में पड़ने की गलती ना करे। बाहर ही दरवाजे पर खड़े पाखी और ईशानी यह सुन लेंगे और शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: बेटे अरमान से मिलने जाएगी विद्या, कावेरी अड़ाएगी सुधरते रिश्तों में टांग
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल