Anupama 1 October: अनुज की उड़ाएंगे घरवालों की नींद, लालची डिंपी दिखा रही अपने असली रंग
2 months ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। दर्शक टीवी पर इसे रात 10 बजे देख पाएंगे। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंदिर से लौटने के बाद हर कोई अनुपमा और अनुज की जोड़ी की तारीफ करेगा। हालांकि डिंपी और डॉली समेत शाह परिवार के सदस्य अनुपमा-अनुज को साथ देखकर खिसियाते नजर आएंगे। बापूजी डॉली को बाद में यह समझाने की कोशिश करेंगे कि वो ऐसी तो नहीं थी, फिर ये बदलाव उसमें क्यों आया है।
सागर-मीनू को श्राप देगी डॉली और लीला
बापूजी डॉली को समझाएंगे कि उसे अनुपमा का शुक्रगुजार होना चाहिए। लेकिन वो अपनी बात पर अड़ी रहेगी। इसी बीच सागर और मीनू वहां आकर बापूजी से आशीर्वाद लेंगे क्योंकि उनकी परीक्षा है। बापूजी जहां खुशी-खुशी उन्हें आशीर्वाद देंगे, वहीं लीला मुंह सड़ाकर खड़ी रहेगी। हालांकि पांव छूने पर वो बस-बस बोलकर सिर पर हाथ रख देगी। लेकिन जब सागर-मीनू डॉली के पांव छुएंगे तो वह आशीर्वाद देने की बजाए बद्दुआ देगी और कहेगी कि पेपर पास करके तू कौन सा जज बन जाएगा। चलाना तो ऑटो ही है।
लालची डिंपी दिखा रही अपने असली रंग
सीरियल में तपिश और डिंपी की नोकझोक भी देखने मिलेगी। दरअसल तपिश अपनी पत्नी को बताएगा कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती है, इसलिए उसे अब मुंबई शिफ्ट हो जाना चाहिए। ताकि तपिश अपनी मां की और पत्नी की साथ में देखभाल कर सके। लेकिन डिंपी हमेशा की तरह बदतमीजी करेगी और साफ कहेगी कि वो अपना हिस्सा छोड़कर कहीं नहीं जाएगी। वह तपिश की मां की देखभाल करने से भी मना कर देगी। इस पर तपिश यह कहकर चला जाएगा कि अब वो कभी भी डिंपी के पास नहीं लौटेगा।
अनुज करेगा अनुपमा से शादी का ऐलान
डिंपी आध्या पर हाथ उठाने की कोशिश करेगी लेकिन समय रहते अनुज उसे रोक लेगा। डिंपी ने बहाने से आध्या को तंग करना शुरू कर दिया है। इधर अनुपमा अपना मन पक्का करके अनुज को प्रपोज कर देगी जिसके बाद अनुज भी शादी के लिए हां कह देगा। अनुज की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और वह आशा भवन जाकर थाली पीटकर सभी को जगाएगा और इस बात का ऐलान करेगा कि वह और अनुपमा शादी करने जा रहे हैं। सभी जहां खुश होंगे वहीं डॉली और लीला फिर एक बार तंज कसना शुरू कर देंगे।
ये भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अभीरा और रूही के रिश्ते में आएंगे बड़ा बदलाव, समृद्धि ने बताया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#