
Anupama 1 April: मीता शुरू करेगी अपना अलग बिजनेस, राही को बेल्टों से पीटेगा उसका पति गौतम
15 days ago | 5 Views
अनुपमा थाने जाकर अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएगी और वापस आकर उस ऑटो वाले से माफी मांगेगी जिसका रिक्शा राघव छीनकर ले गया था। अनुपमा कहेगी कि आपसे मिन्नतें करने का वक्त नहीं था इसलिए राघव को आपसे ऑटो छीनना पड़ा। वह ड्राइवर को भाड़े के पैसे भी देगी और फिर मोहल्ले वालों से मोर्चा लेगी। अनुपमा पड़ोसियों को बताएगी कि उसने और उसके परिवार ने उनके लिए क्या-क्या किया है। किसी के पास कोई जवाब नहीं होगा और सब वहां से चुपचाप चले जाएंगे।
मीता खोलेगी अपना अलग बिजनेस
उधर कोठारी मेंशन में मीता डरते हुए मोटी बा के सामने दिल की बात रखेगी और कहेगी कि वह फेक जूलरी का बिजनेस करना चाहती है। वसुंधरा कोठारी पहले तो उसकी बात को सिरे से खारिज करते हुए कहेगी कि अनुपमा के नियम दुनिया में चलते होंगे लेकिन इस घर में यहां के नियम चलेंगे। मोटी बा कहेंगी कि औरत की हद किचन से लेकर आंगन तक ही है। लेकिन फिर ख्याति, प्रार्थना और काका के कहने पर वसुंधरा इस बारे में विचार करने को कहेंगी। बाद में जब वह अकेली बैठी पराग से बात कर रही होगी तभी किसी का कॉल आएगा और वसुंधरा को पता चलेगा कि गौतम जेल से रिहा हो गया है।
राही को बेल्टों से पीटेगा उसका पति
यह सुनकर वसुंधरा कोठारी बुरी तरह घबरा जाएगी। लेकिन पराग उसे आश्वासन देगा कि वह फिर एक बार किसी तरह उसे जेल भिजवा देगा। राही और प्रार्थना जब साथ बैठी बातें कर रही होंगी तब प्रार्थना यह सोचकर बहुत खुश होगी कि मीता घर पर रहकर ही सही लेकिन अपना काम शुरू कर रही है। प्रार्थना कहेगी कि काश वो भी खुद का कुछ कर सकती। राही उसे हिम्मत दे रही होगी लेकिन इसी बीच गौतम वहां आ जाएगा और दोनों को खरी खोटी सुनाएगा। गौतम प्रार्थना को अपने कमरे में लेकर जाएगा लेकिन प्रार्थना आवाज ऊंची करके विरोध करेगी। तब वह बेल्ट उतारकर उसे पीटेगा और कहेगा कि जब गाड़ी आवाज करे तो मतलब सर्विस का टाइम हो गया है।
अनुपमा और राही में हो जाएगी सुलह
प्रेम और राही की फोन पर बात होगी और बातों-बातों में राही को लगेगा कि शायद प्रेम ने ड्रिंक कर रखी है। वह पूछेगी तो प्रेम बताएगा कि उसने सिर्फ नींबू पानी पिया था। कॉल कटते ही प्रेम चक्कर खाकर गिरने वाला होगा लेकिन मोहित उसे संभाल लेगा। रेस्त्रां में प्रेम की कुछ लड़कों से लड़ाई हो जाएगी जो राही और अनुपमा की बुराई कर रहे होंगे। आसपास खड़े लोग वीडियो बनाने लगेंगे। उधर राही अपनी मां के पास जाकर उससे माफी मांगेगी, लेकिन दोनों ही इस बात से अनजान हैं कि मोहित के साथ प्रेम बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: राजा की शादी कराने पर अड़ेगी मीता, राही समझ जाएगी मोहित के असली इरादे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!