लाइव इवेंट में अनुज ने अनुपमा को बाहों में उठाया, मान को फिर साथ देखकर क्रेजी हुए फैंस
9 days ago | 5 Views
टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त तक टॉप पर रहा सीरियल अनुपमा लीप के बाद कई तरह के बदलावों से गुजरा है। मेकर्स ने कहानी को पुराने किरदारों के साथ एक नए सिरे से शुरू किया। कई नए कलाकार जोड़े गए और कई नए किरदारों को इंट्रोड्यूज कराया गया। लेकिन इस बीच जो चीज दर्शकों को सबसे ज्यादा खली, वो थी कुछ सबसे खास और अहम किरदारों को इस शो से हटाया जाना। मेकर्स ने अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी तोड़ दी और सीरियल के लीड विलेन वनराज शाह की भी छुट्टी कर दी। नतीजा यह हुआ कि शो की टीआरपी में गिरावट आने लगी और कई फैंस ने शो देखना ही छोड़ दिया।
कुछ ही एपिसोड के लिए लाए गए थे अनुज
अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी दर्शकों को फेवरिट थी। कम लोग जानते हैं कि मेकर्स शो में अनुज कपाड़िया के किरदार को बस कुछ ही वक्त के लिए लाए थे, लेकिन फिर उनकी परफॉर्मेंस और उनके किरदार को मिले रिस्पॉन्स की वजह से उन्हें परमानेंट कर दिया गया। अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी को फैंस ने MaAn हैश टैग दिया और फिर ये दोनों किरदार कब पब्लिक के फेवरिट हो गए पता ही नहीं चला। जब-जब मेकर्स अनुज कपाड़िया के किरदार को हटाने का सोचते, तब-तब शो की ट्रोलिंग होने लगती।
फिर साथ नजर आए अनुपमा और अनुज
सोशल मीडिया पर कई फैंस कमेंट करने लगते कि अनुज को हटाया गया तो वह शो देखना छोड़ देंगे। अनुज कपाड़िया को सीरियल से हटाए जाने के बाद हुआ भी यही। कई लोगों ने यह शो देखना छोड़ दिया लेकिन हाल ही में जब दर्शको को फिर एक बार अनुज और अनुपमा को स्टेज पर एक साथ देखने का मौका मिला तो जोरदार तालियां और सीटियां बजीं। मौका था 24वें ITA अवॉर्ड्स का जब राजन शाही प्रोडक्शन्स के शो अनुपमा का हिस्सा रहे एक्टर गौरव खन्ना और शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एक साथ नजर आईं।
अवॉर्ड शो में बजीं जोरदार तालियां जब..
स्टेज पर अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) ने अनुपमा (रुपाली गांगुली) को गोद में उठा लिया और पब्लिक ने जोरदार तालियां बजाईं। बता दें कि सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार कुछ इस तरह खत्म किया गया कि प्रॉपर्टी के लालच में उसका भाई अंकुश उसकी हत्या कर देता है। अनुज कपाड़िया जो कि 'अनु की रसोई' के लिए फंडिंग लेने गया होगा। उसे पता भी नहीं चलेगा कि उसके पीठ पीछे उसकी पत्नी और बेटी की दुनिया कितनी बदल जाएगी और इसी बीच अंकुश अपने भाई की हत्या कर देगा। इसके बाद से ही शो राही और माही वाले ट्रैक पर चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Upcoming Twist: पाखी देगी अनुपमा को यह मशवरा, क्या सुलझेगा राही और माही का झगड़ा?