अनिरुद्ध और झनक की बदलेगी जिंदगी, कृषाल ने कंफर्म किया चार साल का लीप

अनिरुद्ध और झनक की बदलेगी जिंदगी, कृषाल ने कंफर्म किया चार साल का लीप

14 days ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक के फैंस बेसब्री से अनिरुद्ध और झनक की शादी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, फैंस की ये इच्छा एक बार फिर अधूरी रह जाएगी। अर्शी एक बार फिर झनक की लाइफ में तूफान लेकर आई है। वो बोस परिवार में पुलिस के साथ पहुंची है। झनक में चल रहे इस बवाल के बीच शो में लीप आनेवाला है। मेकर्स ने लीप के बाद का झनक और अनिरुद्ध का लुक भी रिवील कर दिया है।

शो के लीप पर क्या बोले कृषाल आहूजा

टीवी सीरयल में अनिरुद्ध का किरदार निभा रहे कृषाल आहूजा ने शो में चार साल के लीप को कंफर्म किया है। इंडिया फोर्म्स से खास बातचीत में कृषाल ने कहा उन्हें सीरियल की आनेवाली स्टोरीलाइन के बारे में कोई अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं बस फ्लो के साथ जा रहा हूं क्योंकि मैं शो और प्रोडक्शन से कमिटेड हूं।”

Jhanak Leap: झनक में 5 साल के लीप पर कृशाल आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिस  तरह से स्टोरी आगे बढ़ रही...| Krushal Ahuja talks about Leap in Jhanak

झनक का बदला लुक

शो का जो नया प्रोमो आया है उसमें झनक बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही है। उसने साड़ी पहनी हुई है, चोटी बनाई हुई है और बिंदी लगाए है। इतना ही नहीं, झनक शो के नए प्रोमो में भोजपुरी भाषा में बोलती नजर आ रही है। 

क्यों नहीं हो पाई झनक और अनिरुद्ध की शादी?

अनिरुद्ध को देखकर लग रहा है कि वो कोई बड़ा बिजनेसमैन बन गया है। झनक जिस जगह पर लेबर का काम कर रही होती है, अनिरुद्ध वहीं आता है। प्रोमो से ये तो साफ समझ आ रहा है कि अनिरुद्ध और झनक की शादी नहीं हो पाई है। हालांकि, फैंस को अब ये जानने में दिलचस्पी है कि आखिर झनक ने अपना पूरा जीवन जीने का अंदाज क्यों बदल लिया है। 

ये भी पढ़ेंपाकिस्तानी एक्ट्रेस ने डिलीट किया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाला पोस्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More