ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अभीरा और रूही के रिश्ते में आएंगे बड़ा बदलाव, समृद्धि ने बताया

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अभीरा और रूही के रिश्ते में आएंगे बड़ा बदलाव, समृद्धि ने बताया

2 months ago | 5 Views

टीवी का पॉपुलर शो है ये रिश्ता क्या कहलाता है। काफी समय से यह शो चल रहा है और अब कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि शो में लीप आने वाला है। अब शो में अभीरा का किरदार निभाने वालीं समृद्धि शुक्ला का इस पर रिएक्शन आया है और उन्होंने कन्फर्म किया है कि हां शो में लीप आ रहा है। इतना ही नहीं समृद्धि ने इसके साथ ही एक मेजर स्पॉइलर भी दिया है और वो रूही और अभीरा के बीच के रिश्ते का है।

समृद्धि ने दिया बड़ा अपडेट

टाइम्स नाउ से बात करते हुए समृद्धि ने कहा कि हां शो मं लीप आएगा और जो सबसे बड़ा बदलाव आएगा वो है रूही और अभीरा के रिश्ते में। इनके रिश्ते में कुछ पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेंगे। वह बोलीं, हां 3 महीने का लीप जरूर आ रहा है। हमने लीप के बाद के कुछ सीन की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जो सबसे अच्छी चीज है वो ये कि हमें रूही और अभीरा के रिश्ते में कुछ इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगी।

बता दें कि शो में अब तक अभीरा और रूही के रिलेशन में काफी खराब बॉन्ड दिखा है। रूही को अभीरा से काफी नफरत होती है। सभी चाहते थे कि ये दोनों एक हो जाएं और लगता है अब वो समय आ गया है।

क्या चल रहा ट्रैक

फिलहाल चल रहे शो के ट्रैक की बात करें तो अरमान और अभीरा कई मुश्किलों का सामना करने के बाद शादी कर लेते हैं। हालांकि विद्या दोनों को बद्दुआ देती है कि दोनों कभी साथ में खुश नहीं होंगे। विद्या के शब्द अरमान को डराकर रख देते हैं और वह अभीरा से दूरी बनाने रखता है।

लीप के बाद रिपोर्ट्स ऐसे हैं कि शो में अभीरा और अरमान का रिश्ता खराब हो जाएगा। अरमान अपने काम में बिजी रहेगा जिससे अभीरा परेशान हो जाएगी। वह डिप्रेस होती जाएगी। वहीं रूही और रोहित का पहला बेबी होने वाला होगा क्योंकि वह अरमान से मूव ऑन कर लेगी। यही वजह है शायद कि जिसके बाद रूही और अभीरा साथ आ जाएंगे।

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है को राजन शाही प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिलहाल शो में चौथी जनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। शो की कहानी अभीरा, अरमान और रूही के ईर्द-गिर्द घूमती है।

ये भी पढ़ें: Anupama Leap: लीप के बाद अनुपमा में बदलेंगी ये चीजें, शो से हटाए जाएंगे ये पांच बड़े किरदार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More