अनुपमा में लीप के बाद काजल होगी शो की लीड, इमोशंस से भरी है अतीत की कहानी

अनुपमा में लीप के बाद काजल होगी शो की लीड, इमोशंस से भरी है अतीत की कहानी

2 months ago | 5 Views

अनुपमा शो में बीते लंबे वक्त से लीप आने की बात चल रही है। सीरियल के दो अहम किरदार शो छोड़ चुके हैं। पहले सुधांशु पांडे जो कि अनुपमा के पति वनराज के रोल में थे। उसके बाद मदालसा शर्मा जो अनुपमा की सौतन काव्या थीं। इनके शो छोड़ने के बाद कई तरह के कयास लग रहे हैं कि क्या इन दोनों के रिप्लेसमेंट आएंगे या कहानी नया मोड़ लेगी। अब एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि 15 साल के लीप के बाद लीड एक्ट्रेस एक नई लड़की होगी।

काजल पर फोकस्ड होगी स्टोरी

अनुपमा स्टार प्लस का पॉप्युलर सीरियल है। दर्शकों का इंट्रेस्ट इसमें बना रहे इसलिए मेकर्स इसमें तरह-तरह के बदलाव करते रहते हैं। शो में कई बार लीप आ चुका है। अब एक बार फिर से 15 साल का लीप आने की बात सामने आ रही है। शो की लीड रुपाली गांगुली यानी अनुपमा और गौरव खन्ना शो नहीं छोड़ेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शो की नई लीड का नाम काजल होगा। मेकर्स किसी ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं जो ये रोल निभा सके। लीप के बाद यह एक इंडिपेंडेंट, फन लविंग, हिम्मती और नाजुक लड़की का किरदार होगा।

गरीबों की मदद करेगी काजल

रिपोर्ट के मुताबिक, लीप के बाद अनुपमा में काजल की कहानी दिखाई जाएगी। काजल बिंदास होगी लेकिन अंदर कई इमोशंस छिपे होंगे। मेकर्स काजल की ट्रैजिक बैकस्टोरी लिख रहे हैं जिसमें उसने अपनी मां की गलती से पिता को खो दिया है। वह पिता की मौत के लिए मां को जिम्मेदार मानती है। अपनी मां से दूर होकर वह अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है। वह गरीबों की मदद करने का तरीका निकालती है और अमीरों को ठग कर गरीबों की मदद करने का भी।

ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल, दयाबेन में से किसे मिलती थी ज्यादा फीस? झील मेहता ने बताया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More