Anupama से मदालसा शर्मा के जाने के बाद शो को मिली नई काव्या? रोल करने की खबर पर गुरदीप कोहली ने तोड़ी चुप्पी
2 months ago | 5 Views
अनुपमा शो से पिछले कुछ समय में कई एक्टर्स बाहर हो गए हैं। कुछ दिनों पहले लेकिन शो के 2 अहम किरदार वनराज शाह और काव्या के शो छोड़कर जाने से फैंस को बड़ा झटका लगा है। शो में दोनों का किरदार पति-पत्नी का था। अब सभी जानना चाहते हैं कि सुधांशु और मदालसा शर्मा की जगह कौन इन 2 किरदार को निभाएंगा। हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस गुरदीप कोहली को शो के लिए अप्रोच किया गया है जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी है।
क्या बोलीं गुरदीप
गुरदीप ने इंडिया फॉरम से कहा, 'मुझे नहीं पता कहां से यह खबर आ रही है। मुझे तो शो के लिए अब तक अप्रोच भी नहीं किया गया।'
रुपाली के साथ गुरदीप ने किया काम
बता दें कि गुरदीप टीवी के कई पॉपुलर शोज जैसे संजीवनी, दिल मिल गए जैसे शोज कर चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि रुपाली के साथ गुरदीप पहले भी काम कर चुकी हैं साल 2000 में आए शो संजीवनी से।
वहीं मदालसा की बात करें तो वह शो में काव्या का किरदार निभा रही थीं। पहले उनका किरदार नेगेटिव था, लेकिन फिर उनका किरदार पॉजिटिव हो गया। मदालसा ने शो छोड़ने पर कहा कि अगर उनका किरदार पहले की तरह नेगेटिव हो या कुछ अलग हो तो वह शो कर सकती हैं, लेकिन इसके अलावा नहीं।
शो छोड़ने पर क्या बोली थीं मदालसा
मदालसा ने यह भी कहा था कि उन्होंने यह फैसला सुधांशु पांडे की तरह अचानक नहीं लिया बल्कि काफी समय से वह इस बारे में सोच रही थीं और डिस्कस भी कर रही थीं मेकर्स के साथ। हालांकि मदालसा का कहना है कि फैंस को उनके जाने से परेशान नहीं होना चाहिए। वह जल्द ही नए शो में नए किरदार के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: बोस हाउस में जारी अर्शी का ड्रामा, सवालों के घेरे में अनिरुद्ध
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !