अभिरा बीच में ही तोड़ेगी करवाचौथ का व्रत, अरमान का चढ़ेगा पारा, कावेरी पौद्दार से होगी टक्कर
2 months ago | 5 Views
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। बीते कई सालों से यह सीरियल दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इस बीच इसमें ना जाने कितने ही लीप और ट्विस्ट आ चुके हैं। कहानी की बात करें तो शो में अभी तक कई पीढ़ियां बदल चुकी हैं और अब बिलुकल अलग स्टार कास्ट के साथ यह शो आगे बढ़ रहा है। सीरियल का आज सोमवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन और ड्रामा रहने वाला है। एक तरफ जहां करवाचौथ वाला ट्विस्ट होगा वहीं दूसरी तरफ विद्या और दादी सा के ताने।
अभिरा बीच में ही तोड़ेगी करवाचौथ का व्रत
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज 21 अक्तूबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि आर्यन करवाचौथ पर एक वीडियो बनाने की कोशिश करेगा लेकिन नतीजा यह होगा कि इस चक्कर में उसका विद्या और माधव से झगड़ा हो जाएगा। अभिरा ने भी व्रत रखा है लेकिन क्योंकि वह प्रेग्नेंट है इसलिए उसकी तबीयत बिगड़ने लगेगी। डॉक्टर की तरफ से कॉल आने के बाद उसे अपना व्रत तोड़ना पड़ेगा। जश्न के दौरान क्योंकि रूही अभिरा की खाते हुए क्लिप रिकॉर्ड कर लेगी, तो उस चक्कर में काफी तमाशा होगा।
अरमान को पता चलेगा पत्नी की प्रेग्नेंसी की बात
चारू और नीरज साथ मिलकर पूरा करेंगे लेकिन इसी बीच वह अपने एक्स बॉस के बारे में सोचने लगेगी। अरमान जो कि अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं जानता है। वह अभिरा के साथ पूजा करेगा। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा अपने पति अरमान को अपनी प्रेंग्नेंसी के बारे में बताने को लेकर बहुत एक्साइटे है। वह जल्दी पहुंचकर रेस्त्रां में अरमान का इंतजार करने लगेगी, लेकिन जब तक अरमान वहां पहुंचेगा, अभिरा बेहोश हो जाएगी और डॉक्टर के पास पहुंचने पर अरमान को पता चलेगा कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है।
अरमान का चढ़ेगा पारा, कावेरी से होगी टक्कर
अरमान अपनी पत्नी को लेकर घर जाएगा और उसकी बहुत फिक्र करेगा। वह समझ जाएगा कि क्यों उसकी पत्नी ने करवाचौथ का व्रत तोड़ दिया। अभिरा के होश में आने के बाद दादी सा के पास जाएगी जो उसे बताएंगी कि पहले ही प्रेग्नेंसी में कॉम्पलिकेशन्स और रिस्क हुआ करते थे। दादी सा बताएंगी कि ऐसा नहीं था कि हर किसी को दिक्कत होती थी। दादी सा अभिरा को यह बच्चा रखने के लिए उकसाएंगी और कहेंगी कि ऊपर वाले में यकीन रखे, सब अच्छा होगा। अरमान ये बातें सुन लेगा और उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह समझ जाएगा कि दादी सा की पोता पाने की लालसा अभिरा की जान की कीमत से भी बढ़कर हो गई है।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: बेटी के आगे हाथ जोड़ेगी अनुपमा, राही के लिए आई धर्मसंकट की घड़ी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#