अभिमन्यु को अपना पिता नहीं मानता अभीर, देखें सबूत, बी नानू के बारे में ये सोचता है अक्षरा का बेटा

अभिमन्यु को अपना पिता नहीं मानता अभीर, देखें सबूत, बी नानू के बारे में ये सोचता है अक्षरा का बेटा

1 month ago | 5 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में कई सारे नए खुलासे हुए हैं। 25 नवंबर के एपिसोड में ये बात सामने आई है कि अभीर अपने बडी (मनीष गोयनका) से नफरत करता है। अभीर कहता है, ‘बडी आपने मेरी मम्मा से रिश्ता क्याें तोड़ दिया? अगर आप रिश्ता नहीं तोड़ते ताे हम कभी उदयपुर छोड़कर जाते ही नहीं। न मैं कभी अकेला होता। आज भी मेरी फैमिली मेरे साथ होती। बडी आपने मेरे से मेरे डैडा, मेरी मम्मा, मेरे पापा, मेरा होना वाला भाई या बहन…सबकुछ छीन लिया। मैं आपसे नफरत करता हूं।’

अभिमन्यु नहीं, अभिनव को अपना पिता मानता है अभीर

इसके बाद अभीर का पासपोर्ट दिखाया जाता है। अभीर के पासपोर्ट से पता चलता है कि वह इतने सालों से हिमाशल प्रदेश के किसी शहर में रह रहा था। वह बहुत बड़ा गायक है और उसका स्टेज नाम रुद्र है। हालांकि, जिस चीज ने सबको हैरान कर दिया वो है उसके पिता का नाम। दरअसल, पासपोर्ट में पिता के नाम वाले कॉलम में अभिमन्यु बिड़ला की जगह अभिनव शर्मा लिखा होता है। यहां देखिए सबूत।

रूही लेगी बदला

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, रूही, पौद्दार परिवार के सदस्यों को अभिरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी। रूही सबको इस बात का एहसास दिलाने की कोशिश करेगी कि अभिरा, बीएसपी (दक्ष) के प्रति लापरवाही बरत रही है। वह बीएसपी का ठीक से ध्यान नहीं रख रही है। इतना ही नहीं, रूही, अभिरा के खिलाफ अरमान के भी कान भरने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें: BB 18: मुंह पर की एक दूसरे की बेइज्जती, टाइम गॉड टास्क में भिड़े विवियन और करणवीर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ये रिश्ता क्या कहलाता है     # सीरियल    

trending

View More