अनुपमा के सेट पर काम करने वाले की करंट लगने से मौत, प्रोडक्शन हाउस परिवार को देगा इतनी रकम

अनुपमा के सेट पर काम करने वाले की करंट लगने से मौत, प्रोडक्शन हाउस परिवार को देगा इतनी रकम

22 days ago | 5 Views

अनुपमा के सेट पर मरने वाले एक कर्मचारी के परिवार को प्रोडक्शन टीम की तरफ से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। सेट पर फोकस पुलर अनिल मंडल को शूटिंग के वक्त करंट लग गया था। इसके बाद उनका निधन हो गया। अनिल मंडल की शादी नहीं हुई थी। यह रकम उनके पिता को दी जाएगी।

सेट पर कर्मचारी की मौत

अनुपमा के सेट पर काम करने वाले एक कर्मचारी की बीते दिनों दर्दनाक मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल मंडल सेट पर का काम कर रहे थे। तब ही उन्होंने खुले तार छू लिए जिससे उन्हें करंट लग गया। अनिल की मौत से शो की कास्ट और क्रू सदमे में है।

नई थी जॉब

द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (FWICE) के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने बताया, हमें राजन शाही के ऑफिस से सूचना मिली है कि अनिल के पिता को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि वह अनमैरीड थे। तिवारी ने बताया, मंडल की जॉब नई थी, इसलिए सेट पर कई लोग उनसे परिचित नहीं थे। हालांकि राजन शाही की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के इतिहास में पहली टाइम गॉड बनी एक लड़की, पब्लिक बोली- ये क्या ही कर लेगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More