अनुपमा में फिर आने वाला है 15 साल का लीप! आशा भवन वालों को छोड़ जाएगी अनु
3 months ago | 28 Views
टीवी सीरियल अनुपमा में दर्शकों को आगे एक और लीप देखने को मिल सकता है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो की कहानी में आने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों का इस शो में रुझान बनाए रखते हैं। पिछले लीप के बाद से कहानी काफी पॉजिटिव हो चुकी है और अब फैंस इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं। एक तरफ जहां अनुज और अनुपमा को उनकी बेटी आध्या मिल गई है और आश्रम में चीजें काफी पॉजिटिव हो चुकी हैं। वहीं शाह निवास वालों को अपने कर्मों का फल मिल चुका है।
अनुपमा में आने वाला है 15 साल का लीप
शाह निवास के ज्यादातर सदस्य अब आशा भवन में ही रह रहे हैं। तोषू और पाखी ने आश्रम के नियमों को मानने से इनकार किया तो उन्हें अनुपमा ने निकाल बाहर किया। लेकिन क्योंकि मेकर्स अब शो में फिर एक बार ड्रामा बढ़ाना चाहते हैं तो उन्होंने फिर से शो में लीप लाने का फैसला किया है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स शो में अब 15 साल का एक और लीप लाने का सोच रहे हैं जिसके बाद अनुज कपाड़िया और अनुपमा कहानी के मुख्य और लीड किरदार रह जाएंगे।
आशा भवन को छोड़ चली जाएगी अनुपमा
हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि मुंहफट डिंपल बहस के दौरान अनुपमा से बहुत कुछ कह गई। जिस अनुपमा ने उसकी हर कदम पर मदद की, उससे डिंपी ने यह तक कह दिया कि जिन लोगों को बचाने के लिए वो इतना कुछ कर रही हैं वो एक दिन जरूरत पड़ने पर उन सबको छोड़कर चली जाएगी। अब नए लीप के बाद अनुपमा के सामने ऐसी सिचुएशन बनेगी कि वो आशा भवन के सभी लोगों को छोड़कर चली जाएगी। क्योंकि कहानी में फिर एक बार पूरी पीढ़ी बदल जाएगी, तो ऐसे में देखना होगा कि क्या नए ट्विस्ट आएंगे।
अनुपमा सीरियल में जुड़ेंगे कई नए किरदार
पोस्ट के मुताबिक अनुपमा सीरियल में फिर एक नया प्लॉट होगा जिसमें गिनती के ही पुराने किरदार रह जाएंगे और कुछ नए किरदारों के साथ नई कहानी शुरू होगी। अनुपमा सीरियल की अभी की कहानी की बात करें तो प्लॉट अभी अनुज कपाड़िया की बेबसी और शाह निवास वालों की फूटी किस्मत के इर्द-गिर्द घूम रही है। अनुपमा आशा भवन का टैक्स भरकर किसी तरह उन लोगों के सिर पर छत बचाने की कोशिश में लगी है जिन्हें वो बहुत प्यार करती है।
ये भी पढ़ें: जब अभिषेक बनर्जी को पड़ी अमिताभ बच्चन से डांट, सुनाया बिग बी से पहली मुलाकात का किस्सा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !