
झनक की पहचान से उठेगा पर्दा? अनिरुद्ध ने विहान को बताई ये बात
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात हो हई है। झनक को विहान के घर में देखकर अनिरुद्ध हैरान है। उसके मन में कई सवाल उठ रहे हैं। विहान जब झनक और अनिरुद्ध को मिलवाएगा तब अनिरुद्ध के मन में कई सवाल उठेंगे। वो झनक को अकेला पाकर सवाल पूछेगा भी, लेकिन झनक अनिरुद्ध से बेहद नाराज है। वो अपनी नाराजगी अनिरुद्ध के सामने दिखाएगी। वो अनिरुद्ध के किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर देगी।
अनिरुद्ध से बेहद नाराज है झनक
अनिरुद्ध झनक से पूछेगा कि क्या उसके पास्ट के बारे में विहान के घरवालों को पता है? झनक अनिरुद्ध से कहेगी कौन सा पास्ट? वो उससे कहेगी कि उसकी एक बार शादी हुई और वो कानूनी रूप से टूटी। इसके बाद उसकी दूसरी शादी भी टूट गई। झनक अनिरुद्ध को अर्शी के लिए ताने मारेगी।
झनक को लेकर सवाल करेगा अनिरुद्ध
झनक का गुस्सा देखकर अनिरुद्ध को काफी बुरा लगेगा। वो झनक की सच्चाई पता लगाने के लिए विहान के घर कुछ और दिन रुकने का फैसला लेगा। अनिरुद्ध के रुकने की बात जानकर झनक और ज्यादा गुस्सा हो जाएगी। वहीं, आप देखेंगे कि अनिरुद्ध विहान से झनक को लेकर सवाल भी करेगा।
विहान के सामने आएगी झनक की सच्चाई?
अनिरुद्ध विहान से कहेगा कि उसकी पत्नी अवनी को उसने पहले भी देखा है। इसपर विहान चौंक जाएगा। विहान उससे डरते हुए पूछेगा कि उसने झनक को कहां देखा है? अनिरुद्ध उसे कहेगा कि उसमे झनक को कोलकाता में देखा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विहान अनिरुद्ध को पूरी सच्चाई बताएगा और क्या अनिरुद्ध झनक का राज भी खोलेगा?
ये भी पढ़ें: अपने मरने की तारीख बताने वाले गुरुचरण ने शेयर किया एक और वीडियो, कहा- कर्जे में हूं और अब...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!