
अनिरुद्ध को लगेगा झटका, झनक को विहान के घर देखकर हो जाएगा हैरान
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अनिरुद्ध विहान के घर पहुंच गया है। विहान के घर में अनिरुद्ध का स्वागत होता है। अनिरुद्ध को देखते ही झनक घबरा जाती है। अनिरुद्ध को देखते ही उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। विहान जब झनक को अनिरुद्ध से मिलवाने के लिए बुलाता है, झनक बाहर आने से मना कर देगी। वो कहेगी कि वो कुछ काम कर रही है। विहान उसे फिर भी बुलाता है। विहान के दोबारा बुलाने पर झनक बाहर आती है। झनक अपने चेहरे पर घूंघट लेकर आती है।
अनिरुद्ध को सता रही झनक की याद
अनिरुद्ध जब विहान की पत्नी से मिलता है तो उसे लगता है कि उसकी आवाज बिल्कुल झनक जैसी है। वहीं, झनक जब उससे मिलकर जा रही होती है तो तेज हवा चलती है। झनक की आधी घूंघट खुलने वाली होती है। हालांकि, झनक अपना चेहरा छिपा लेती है। फिर भी अनिरुद्ध को लगता है कि विहानी की पत्नी का साइड का चेहरा झनक के चेहरे से मिलता है।
हालांकि, अनिरुद्ध खुद को समझाता है कि उसे गलतफहमी हुई है। इसके बाद वो कहता है कि विहान के घर से जाने के बाद वो झनक को ढूंढने मुंबई जाएगा। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक और अनिरुद्ध आमने-सामने आ जाएंगे और अनिरुद्ध झनक को देखकर हैरान रह जाएगा।
जब झनक अनिरुद्ध का होगा आमना-सामना
शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें देखने को मिला कि विहान अपनी पत्नी को अवनी को आवाज देगा। विहान की आवाज सुनते ही झनक बाहर आएगी। झनक जब बाहर आएगी तो देखेगी कि विहान के साथ अनिरुद्ध भी खड़ा होता है। अनिरुद्ध झनक को जैसे ही देखेगा वो हैरान रह जाएगा। जब विहान, अनिरुद्ध और झनक खड़े होंगे तो विहान का बेटा रोने लगेगा। विहान झनक और अनिरुद्ध को छोड़कर अपने बेटे को देखने चला जाएगा। विहान जैसे ही जाएगा, अनिरुद्ध झनक से उसकी नई पहचान के बारे में सवाल करेगा। अनिरुद्ध के सवाल का बिना जवाब दिए झनक वहां से चली जाएगी।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक और अनिरुद्ध की होगी मुलाकात, कहानी में होगा ये ट्विस्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!