खराब फॉर्म की वजह से यशस्वी जायसवाल की जगह खतरे में? आकाश चोपड़ा सपोर्ट में उतरे

खराब फॉर्म की वजह से यशस्वी जायसवाल की जगह खतरे में? आकाश चोपड़ा सपोर्ट में उतरे

5 months ago | 32 Views

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2024 में शुरुआती मैचों में फ्लॉप रहे हैं। पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल जारी सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वह लय में नजर नहीं आ रहे हैं। यशस्वी ने तीन मैचों में सिर्फ 39 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम को यही उम्मीद होगी कि यशस्वी जल्द से जल्द फॉर्म में लौटने में कामयाब हो। 

टी20 विश्व कप में जगह बनाने के लिहाज से यशस्वी जायसवाल को आईपीएल 2024 में अच्छा करना होगा। हालांकि अगर उनका फॉर्म ऐसा ही रहा तो चयनकर्ता रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी की शुरुआत के लिए चुन सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं से ऐसा न करने के लिए कहा है और जोर दिया है कि यशस्वी को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसा नहीं हो सकता कि वह 30 अप्रैल तक स्कोर ही ना बनाए और क्या हम 5 या 6 मैच के आधार पर ये निर्णय लेंगे कि यशस्वी को ले जाना चाहिए या नहीं? मुझे लगता है कि ये मजाक की तरह लगेगा।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल को ले जाना चाहिए। उनसे दो-तीन मैचों में स्कोर नहीं किया है, लेकिन जब आप राजस्थान और बेंगलुरु मैच का रिव्यू देख रहे होंगे, तो आप कहेंगे कि यशस्वी ने कितना अच्छा खेला है। इसलिए मैं सोच रहा हूं कि उसका नाम निश्चित रूप से आना चाहिए।'' रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छा फॉर्म लेकर आईपीएल में आये थे लेकिन तीन मैचों में 39 रन ही बना सके हैं।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 rcb vs rr: कोहली की विराट उपलब्धि, rr के खिलाफ जड़ दिया शतक; आईपीएल में आठवां

trending

View More