'बहुत थका हुआ है', हरभजन सिंह ने RCB को दी मोहम्मद सिराज को ब्रेक लेने की सलाह

'बहुत थका हुआ है', हरभजन सिंह ने RCB को दी मोहम्मद सिराज को ब्रेक लेने की सलाह

5 months ago | 39 Views

हरभजन सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कुछ मैच में आराम देने की सलाह दी है। आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज बेहद फीके नजर आए हैं। सिराज ने जारी सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टीम पांच मैच हार चुकी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी आरसीबी के गेंदबाजों ने निराश किया। मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी को 7 विकेट से हराया। 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 37 रन लुटाए। सिराज ने 6 मैच में 4 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन उन्होंने 19 विकेट झटके थे। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन सिंह ने आरसीबी प्रबंधन को सलाह दी कि तेज गेंदबाज को लय में वापस आने के लिए कुछ समय दिया जाए क्योंकि वह इस सीजन में वह नहीं कर रहा है जो उनसे उम्मीद की गई है। 

हरभजन सिंह ने कहा, ''अगर मैं मैनेजमेंट का हिस्सा होता, मैं उसे कुछ गेम के लिए रेस्ट दूंगा। उसे जाने दो और सोचने दो कि उसके साथ क्या हो रहा है। वह वही सिराज है, जो नई गेंद के साथ विकेट लेता आ रहा है। चाहे टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और चाहे ये फॉर्मेट हो। वह टीम इंडिया और यहां तक कि आरसीबी के लिए भी एक चैंपियन गेंदबाज रहे हैं। मुझे लगता है कि वह वो चीज नहीं कर रहा है जो उसे करना चाहिए।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि वह काफी थका हुआ है। वह मानसिक रूप से भी थका हुआ है, शारीरिक रूप से भी। उसे आराम करने की जरूरत है। वह काफी क्रिकेट खेल रहा है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट खेले हैं। वह काफी ओवर गेंदबाजी करता है।"

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में टी20 wc टीम पर चर्चा? चर्चा में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मुलाकात

trending

View More