VIDEO: इस बच्ची का बॉलिंग एक्शन देखकर सचिन को दिग्गज गेंदबाज की आई याद, बोले- उम्मीद करता हूं कि आपका करियर...

VIDEO: इस बच्ची का बॉलिंग एक्शन देखकर सचिन को दिग्गज गेंदबाज की आई याद, बोले- उम्मीद करता हूं कि आपका करियर...

5 months ago | 28 Views

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह भारतीय टीम और अन्य उभरते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आते हैं। महान बल्लेबाज सचिन वायरल वीडियो पर रिएक्ट करने से गुरेज नहीं करते। उन्होंने अब एक बच्ची के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने लड़की की गेंदबाजी की तारीफ की है। उन्हें बच्ची का बॉलिंग एक्शन पूर्व दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की याद आ गई। उन्होंने बच्ची को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक यूजर ने बच्चा एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''इस लड़की को देखकर आपको किस गेंदबाज का एक्शन याद आता है?'' सचिन ने इसपर रिएक्ट करते हुए कमेंट किया, ''मुझे, यह एक्शन झूलन गोस्वामी की याद दिलाता है। क्या शानदार बॉलिंग हीरो हैं! उम्मीद करता हूं कि इस बच्ची का करियर भी उनके जैसा ही बेहतरीन होगा। शुभकामनाएं!'' सचिन की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने कहा, ''गजब का बॉलिंग एक्शन है'' तो कोई बोल, ''बेस्ट ऑफ लक।''

बता दें कि झूलन गोस्वामी ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। उन्होंने 20 साल के करियर के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 284 मैच खेले। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 44 और 204 वनडे में 255 विकेट चटकाए। वह महिला वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। झूलन ने 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 56 शिकार किए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवर डालने वाली इकलौती गेंदबाज हैं। वहीं, उनके बल्ले से 1924 इंटरनेशनल रन निकले।

ये भी पढ़ें: mayank yadav injury update: लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो, कब होगी टीम में वापसी?

trending

View More