VIDEO: गौतम गंभीर से गले मिले एमएस धोनी, क्रिकेट फैंस की खिली बांछें; बोले- सारे लफड़े खत्म हो रहे हैं

VIDEO: गौतम गंभीर से गले मिले एमएस धोनी, क्रिकेट फैंस की खिली बांछें; बोले- सारे लफड़े खत्म हो रहे हैं

5 months ago | 28 Views

आईपीएल 2024 का 22वां मैच सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। सीएसके ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में केकेआर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच समाप्त होने के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे क्रिकेट फैंस की बांछें खिल गईं। दरअसल, दिग्गज एमएस धोनी और गौतम गंभीर मिले। दोनों के फोटोज और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं। दोनों लंबे अरसे तक भारतीय टीम के लिए साथ खेल चुके हैं और वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे।

गंभीर केकेआर के मेंटोर हैं। आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सीएसके की जीत के पल साझा किए गए। वीडियो में धोनी पहले केकेआर के खिलाड़ियों से हैंडशेक करते हुए हुए नजर आ रहे हैं। वह थोड़ी देर बाद गंभीर से मिलते हैं। वह गंभीर से हाथ मिलाते हैं और फिर उन्हें गले लगाते हैं। दोनों उस दौरान मुस्कुराते हुए कुछ बातचीत भी करते हैं। धोनी और गंभीर के गले मिलने पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, ''दो वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों की एकसाथ दुर्लभ तस्वीर।'' दूसरे यूजर ने कमेंट, ''मैंने कहा था कि यह सीजन रिकॉर्ड तोड़ने वाला होगा लेकिन यह सीजन हग (गले मिलने) वाला भी है। अन्य ने कहा, ''आईपीएल के 17वें सीजन में सारे लफड़े खत्म हो रहे हैं।'' बता दें कि गंभीर कुछ दिन पहले आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली से भी गले मिले थे। गंभीर और कोहली का आईपीएल 2023 में झगड़ा हो गया था, जो काफी वक्त चर्चा में रहा।

गंभीर को अक्सर धोनी के आलोचक के तौर पर देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि गंभीर जब भी धोनी के बारे में बात करते हैं तो आलोचना करना  हैं। हालांकि, गंभीर ने सीएसके के खिलाफ मैच से पहले धोनी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''धोनी संभवतः टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनके लेवल पर पहुंच सकता है। तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतना... लोग ओवरसीज जीत सकते हैं, जितना हो सके टेस्ट मैच जीत सकते हैं, लेकिन तीन आईसीसी ट्रॉफी से बढ़कर कुछ नहीं है।'' मैच की बात करें तो सीएसके ने 138 रन का लक्ष्य 17.4 ओवर में आसानी से चेज कर लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 और शिवम दुबे ने 28 रन की पारी खेली। धोनी एक रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: csk के हजारों फैंस के साथ रविंद्र जडेजा ने किया prank, एमएस धोनी के फैंस हो सकते थे नाराज; देखिए वीडियो

trending

View More