IPL 2024 से लिया ब्रेक, अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहा है ये खिलाड़ी

IPL 2024 से लिया ब्रेक, अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहा है ये खिलाड़ी

5 months ago | 25 Views

अगर आप प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं तो आपका पहला उद्देश्य होगा कि आप आपने देश की टीम के लिए खेलें। अगर ये उद्देश्य पूरा हो जाता है या फिर इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए आपको बड़ा मंच चाहिए होता है तो आपका अगला टारगेट होता है कि आप इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेलें। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा लोकप्रिय टी20 लीग है, लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं, जो आईपीएल से ब्रेक ले लेते हैं। उन्हीं में से एक हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक, जो पहला सीजन खेले, लेकिन अगले सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। 

हैरी ब्रूक आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले थे। हालांकि, उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल से हटने का फैसला किया था। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ा। हालांकि, वे चोटिल नहीं थे, क्योंकि वे अब अपने यहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। हैरी ब्रूक ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। वे टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले ही दौरे से हट गए थे। उन्होंने आखिरी प्रोफेशनल मैच भी दिसंबर 2023 में खेला था। 

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप के अपने इस सीजन के पहले मैच में नाबाद शतक जड़ा। ब्रूक आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे, लेकिन उनको मोटी रकम में रिटेन करने के बजाए एसआरएच ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद ऑक्शन में चार करोड़ की रकम में दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रूक को खरीदा, लेकिन वे पूरे टूर्नामेंट से हट गए। ऐसे में सवाल ये है कि अगर बीच टूर्नामेंट से हटना था तो फिर दिसंबर में आयोजित हुए ऑक्शन से पहले ही इस बात का ऐलान कर देना था कि वे आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे। 

ये भी पढ़ें: ipl 2024: ईशान किशन ने किसकी उतारी नकल, जमकर नारेबाजी; मुंबई इंडियंस कैंप का वीडियो

trending

View More