साथ डेब्यू करने वाले बने कोच, सिलेक्टर और मेंटॉर... दिनेश कार्तिक अब भी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार

साथ डेब्यू करने वाले बने कोच, सिलेक्टर और मेंटॉर... दिनेश कार्तिक अब भी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार

5 months ago | 42 Views

Dinesh Karthik: भारत के पहले टी20 मैच में फिनिशर की भूमिका निभाने वाला क्रिकेटर अब भी टीम इंडिया में आने का दावेदार बना हुआ है। साल 2006 से 2024 आ चुका है। उस क्रिकेटर के साथ टी-20 डेब्यू करने वालों में कोई लीजेंड्स लीग खेल रहा है। कोई सेलेक्टर बन गया तो कोई मेंटॉर। लेकिन इस बल्लेबाज के बल्ले की आग शांत होने का नाम नहीं हो रही है। वह क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने जिस अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई की, उसे देखकर तमाम एक्सपर्ट्स डीके को टीम में शामिल करने की वकालत करने लगे हैं। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में मात्र 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और पांच चौके लगाए थे।

भारत का पहला टी-20 मैच
दिनेश कार्तिक का टी-20 डेब्यू साल 2006 में हुआ था। बल्कि यूं कहें कि भारत ने ही अपना टी-20 डेब्यू किया था। एक दिसंबर 2006 को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान में इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का यह पहला टी-20 मैच था। उस मैच में कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर, दिनेश मोंगिया, एमएस धोनी, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, अजीत अगरकर और एस श्रीसंत थे। इस मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी ने संभाला था। वहीं, दिनेश कार्तिक बतौर बल्लेबाज शामिल हुए थे। अजीत अगरकर आज भारत के चीफ सेलेक्टर हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटॉर हैं। सहवाग, रैना, इरफान, जहीर आज कमेंट्री बॉक्स में अपनी-अपनी भूमिकाएं निभा रहे हैं। 

डीके ने निभाई थी फिनिशर की भूमिका
अगर इस मैच के रिजल्ट की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर मात्र 10 बनाकर आउट हो गए। सहवाग ने 34 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। दिनेश मोंगिया ने भी 38 रन बनाए थे। लेकिन तब भी फिनिशर की भूमिका निभाई थी दिनेश कार्तिक ने। वह पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और 28 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाया था। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत डीके ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता था। आज भी वह एक परफेक्ट फिनिशर के रूप में आरसीबी के साथ हैं और टीम इंडिया में आने का दावा ठोक रहे हैं।

नहीं चले थे धोनी
दिनेश कार्तिक के अलावा एक अन्य शख्स है जो न सिर्फ क्रिकेट के मैदान में सक्रिय है, बल्कि दर्शकों की आंख का तारा बन चुका है। इस शख्स का नाम है महेंद्र सिंह धोनी। हालांकि उस मैच में धोनी बतौर बल्लेबाज कोई योगदान नहीं कर सके थे। इस मैच में धोनी शून्य के स्कोर पर लैंगवेल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। हालांकि बाद में धोनी ने भारत को पहला टी-20 वर्ल्डकप दिलाया। इसके अलावा एक्रॉस फॉर्मेट उनका खेल और कप्तानी बेहद शानदार रही।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी को लंगड़ाता देख जब सुरेश रैना ने बढ़ाया हाथ, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

trending

View More