हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और शुभमन गिल पर भारी हैं संजू सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी, स्ट्राइक रेट है धमाकेदार

हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और शुभमन गिल पर भारी हैं संजू सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी, स्ट्राइक रेट है धमाकेदार

5 months ago | 31 Views

आईपीएल 2024 में अगले 15 से 20 दिन सभी के लिए अहम हैं, क्योंकि 30 अप्रैल तक लगभग हर देश आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर देगा। आईपीएल 2024 का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने सिलेक्टर्स की परेशानी बढ़ा दी है। जिन खिलाड़ियों को लेकर माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप की टीम में होंगे, उनका स्ट्राइक रेट इस समय खराब है। शनिवार और रविवार को आईपीएल 2024 में 3 मुकाबले खेले गए और इन तीन मैचों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, ओपनर केएल राहुल और शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं था। 

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिन खिलाड़ियों को संभावित के तौर पर भी नहीं देखा जा रहा, उन्होंने दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 118 का था, जिन्होंने 33 गेंदों में 39 रन बनाए थे। वहीं, केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 106 का था। इसके अलावा शुभमन गिल ने 21 गेंदों में 19 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम था। इन तीनों खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट कुलमिलाकर 110 से कम था, जबकि संजू सैमसन, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ ने इन तीनों से ज्यादा तेज गति से रन बनाए।  

संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 42 गेंदों में 69 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 164 से ज्यादा का था, जबकि ईशान किशन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 183 के करीब का था। वहीं, पृथ्वी शॉ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 66 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 165 का था। इस तरह इन तीनों का स्ट्राइक रेट कुलमिलाकर 169 का था, लेकिन इनमें से संजू सैमसन को छोड़ दें तो बाकी दो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। इसके पीछे की वजह अलग-अलग हैं। 

IPL 2024 की बात करें तो हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 138.46 का है, जबकि केएल राहुल ने सिर्फ 128.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि, शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 147 का है, लेकिन वे अहमदाबाद के बाहर मैच खेलते हैं तो ज्यादा रन नहीं बनाते। अगर संजू सैमसन के स्ट्राइक रेट पर नजर डालें तो आईपीएल के इस सीजन में वे 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जबकि ईशान किशन ने 170 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 161 के करीब का है।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की भविष्यवाणी, ipl 2024 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये चार टीमें; csk का नहीं लिया नाम

trending

View More