Team India T20 World Cup squad : टी20 विश्व कप के लिए फाइनल हो गई है भारतीय टीम, नए चेहरों को नहीं मिलेगी जगह

Team India T20 World Cup squad : टी20 विश्व कप के लिए फाइनल हो गई है भारतीय टीम, नए चेहरों को नहीं मिलेगी जगह

5 months ago | 21 Views

अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए इस महीने के अंत में भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। हालांकि जारी सीजन में 31 मैच के खत्म हो जाने के बाद ये साफ हो गया है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी नए खिलाड़ी को चुने जाने की संभावना नहीं है लेकिन टीम के लिए निरंतर खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अस्थायी 15 सदस्यीय टीम घोषित करने के लिए एक मई की तारीख तय की है, जिससे अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति के सामने सभी खिलाड़ियों के फिट होने पर कुछ स्पष्ट विकल्प चुनने होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ''इस बार कोई प्रयोग या फिर मैदान के प्रदर्शन से चयन नहीं होगा। भारत के लिए जो खिलाड़ी खेल चुके हैं और टी20, आईपीएल में लगातार अच्छा किया है, उन्हें चुना जाएगा।''

हालांकि हालिया फॉर्म पर नजर डाला जाए तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से कोई एक टी20 विश्व कप से बाहर हो सकता है। अगर चयनकर्ता दोनों को जगह देते हैं तो फिर रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किसी एक का पत्ता कट सकता है। दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए भी काफी टक्कर देखने को मिलने वाली है, जिसमें संजू सैमसन को जितेश शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन से प्रतिस्पर्धा मिलेगी।

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के स्थान को लेकर भी चीजें साफ हो गई हैं। दोनों खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फिटनेस चिंता का विषय जरूर है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का चयन निश्चित है। ये 10 खिलाड़ी अगर फिट हैं तो निश्चित रूप अमेरिका की उड़ान भरेंगे।

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अगारकर के बीच इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, कौन-कौन है टी20 वर्ल्ड कप का दावेदार?

रियान पराग, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा जैसे सभी नये खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पता चला है कि चयन समिति उन्हें विश्व टी20 जैसे उच्च स्तर के टूर्नामेंट में परखने के बजाय द्विपक्षीय क्रिकेट से ही सहज बनाने की प्रक्रिया का अनुकरण करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई मयंक यादव, हर्षित राणा और आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ियों को नेट गेंदबाज के तौर पर ले जाती है या नहीं क्योंकि इससे उन्हें अच्छा मौका मिलेगा।

संभावित भारतीय टी20 स्क्वॉड (5 स्टैंड बाई खिलाड़ी)
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के जलाल का आजीबोगरीब बयान, कहा- आईपीएल में खेलने से कुछ भी सीखने को नहीं मिलने वाला है

trending

View More