जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं सूर्यकुमार यादव, कहा- नेट में वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता या मेरा पैर

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं सूर्यकुमार यादव, कहा- नेट में वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता या मेरा पैर

5 months ago | 34 Views

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में जीत की पटरी पर लौट आई है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंद में 52 रन की धमाकेदार पारी खेली। बेंगलुरु के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किया। सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट में जसप्रीत बुमराह का सामना करने में उनको डर लगता है। 

जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट हॉल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हराया। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में पांच चौके और 4 छक्कों की बदौलत 52 रन बनाए, उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम 27 गेंद पहले मैच जीतने में कामयाब हुई। इससे उसका रन रेट बेहतर होगा। 

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''वानखेड़े में वापस आकर अच्छा लगा, जब टूर्नामेंट शुरू हुआ मैं मानसिक रूप से यही था। हालांकि शारीरिक रूप से बैंगलोर में था। ऐसा लग रहा है कि मैंने कभी छोड़ा नहीं। जब आप 200 का पीछा कर रहे हो तो ये जानना जरूरी है कि ओस का प्रभाव पड़ेगा। रोहित और ईशान ने 10 ओवर में ही अपना काम कर दिया और हमें पता था कि नेट रन रेट को बेहतर करने के लिए मैच को जल्दी खत्म करना होगा।'' 33 वर्षीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि वह सिर्फ मैदान के अनुसार खेलने की कोशिश करते हैं और अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में इन शॉट्स का अभ्यास करते हैं।

हम सभी एबी डीविलियर्स को देख चुके हैं, सूर्यकुमार यादव उससे बेहतर, EX-IPL चैंपियन खिलाड़ी का दावा

उन्होंने आगे कहा, ''मैं फील्ड के हिसाब से खेलता हूं और इन शॉट की प्रैक्टिस करता हूं। मैं वहां जाता हूं और एन्जॉय करता हूं। पॉइंट के ऊपर से जो शॉट मारा, वो काफी अच्छा रहा। ईशान ने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है। लगभग 2-3 साल हो गए हैं जब मैंने नेट्स में उसके (बुमराह) खिलाफ बल्लेबाजी की थी, क्योंकि वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या मेरा पैर तोड़ देता है।"

ये भी पढ़ें: rohit sharma क्या 2027 वर्ल्ड कप तक नहीं लेंगे संन्यास? कप्तान ने जानिए क्या दिया जवाब

trending

View More