बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के जलाल का आजीबोगरीब बयान, कहा- आईपीएल में खेलने से कुछ भी सीखने को नहीं मिलने वाला है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के जलाल का आजीबोगरीब बयान, कहा- आईपीएल में खेलने से कुछ भी सीखने को नहीं मिलने वाला है

5 months ago | 38 Views

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से वापस बुलाने के निर्णय को सही ठहराया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स को सूचना दी है कि वह रहमान को अपने देश के लिए खेलने के लिए अनुमति दे। 2 मई से बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है। ये निर्णय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए काफी धक्का देने वाली है। क्योंकि वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पांच मैच में 10 विकेट लिए हैं। यूनुस ने कहा है कि आईपीएल के पास बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को देने के लिए और कुछ नहीं है।

मुस्तफिजुर रहमान को 1 मई तक बांग्लादेश लौटना था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने बोर्ड से उन्हें एक और मैच खेलने के लिए मना लिया है। जिसका मतलब है कि रहमान अब 2 मई को स्वदेश लौटेंगे और उससे पहले वह पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। यूनुस ने बताया कि बीसीबी ने अनुभवी तेज गेंदबाज को इस बुलाया है कि क्योंकि बोर्ड को उनकी फिटनेस की चिंता है। वह टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम के एक अहम सदस्य होंगे। 

IPL 2024 : गौतम गंभीर अपने ही बयान पर पर बुरी तरह फंसे, जानिए क्यों सुनील नरेन की तारीफ करने पर हुए ट्रोल?

जलाल यूनुस ने बांग्लादेश के दैनिक द डेली स्टार के हवाले से कहा, "आईपीएल में खेलने से मुस्तफिजुर को कुछ भी सीखने को नहीं मिलने वाला है। मुस्तफिजुर की सीखने की प्रक्रिया खत्म हो गई है। बल्कि आईपीएल में कई खिलाड़ी उनसे सीख सकते हैं। बांग्लादेश को इससे कोई फायदा नहीं होगा।"

मुस्तफिजुर ने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में चार विकेट चटकाए थे। टी20 विश्व कप एक जून से शुरू होगा और बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत सात जून को डेलास में श्रीलंका के खिलाफ करेगा। टीम 10 जून को न्यूयॉर्क में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और अपने अंतिम दो ग्रुप मैच कैरेबिया में खेलेगी।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 : गौतम गंभीर अपने ही बयान पर पर बुरी तरह फंसे, जानिए क्यों सुनील नरेन की तारीफ करने पर हुए ट्रोल?

trending

View More