शुभमन गिल ने बताया गुजरात टाइटंस की करारी हार का असली कारण, बोले- हम वहां से उबर नहीं पाए

शुभमन गिल ने बताया गुजरात टाइटंस की करारी हार का असली कारण, बोले- हम वहां से उबर नहीं पाए

5 months ago | 41 Views

आईपीएल 2024 के अपने पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस को तीसरी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद पंजाब किंग्स और अब लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात को हराया है। गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 130 रन बनाकर ढेर हो गई। जीटी को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन टीम इसको भुना नहीं पाई और 34 रनों से मुकाबला हार गई। गुजरात की इसी करारी हार के पीछे का कारण टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया है। उनके मुताबिक टीम की बैटिंग यूनिट इस हार का कारण है। 

शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन हमारा बल्लेबाजी प्रदर्शन खराब रहा। हमें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन बीच में हमने विकेट गंवाए और उससे उबर नहीं सके। हमारे गेंदबाज असाधारण थे, क्योंकि उन्होंने उन्हें 160 के आसपास ही रोक दिया, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश कर दिया।" गुजरात को अच्छी शुरुआत भी मिली थी, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा तो विकेट गिरते ही चले गए। पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में ही गिरा, जो पावरप्ले के आखिरी ओवर में आउट हुए थे। 

कप्तान शुभमन गिल ने आगे डेविड मिलर को लेकर कहा, "मिलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदल सकते हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह स्कोर हमारे लिए काफी हद तक हासिल करने योग्य था।" वहीं, उन्होंने खुद के आउट होने पर कहा, "मुझे लगा कि यह पावरप्ले का आखिरी ओवर है और मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था, बस मैं उस गेंद को मिस कर गया, क्योंकि मैंने कुछ ज्यादा ही स्क्वॉयर खेलने की कोशिश की थी। हमारे गेंदबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखना जबरदस्त था, हम उन्हें 160-165 के आसपास रोकना चाह रहे थे।"

ये भी पढ़ें: ipl 2024 mi vs dc: जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में 150 विकेट, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज

trending

View More