SRH vs CSK: अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी के बाजवूद युवराज सिंह निराश, फिर लगाई युवा बल्लेबाज की क्लास

SRH vs CSK: अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी के बाजवूद युवराज सिंह निराश, फिर लगाई युवा बल्लेबाज की क्लास

5 months ago | 41 Views

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। वह टीम को धुआंधार शुरुआत देकर पावरप्ले में ही विपक्षी टीम को अकेले दम पर बैकफुट पर धकेलने का काम कर रहे हैं। हालांकि उनके गुरु युवराज सिंह इसके बावजूद अभिषेक की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं। अभिषेक कम गेंदों पर धुआंधार पारी तो खेल रहे हैं, मगर वह अपनी इस पारी को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल 2024 में अभी तक खेले चारों मुकाबलों में अभिषेक को अच्छी शुरुआत मिली, मगर इस दौरान वह एक ही बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए। शुक्रवार 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। अभिषेक 12 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हो गए।

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई लंबी छलांग, लगातार दूसरी हार के बावजूद टॉप-4 में चेन्नई सुपर किंग्स

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद युवराज सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, 'मैं तुम्हारे ठीक पीछे हूँ लड़के...फिर से अच्छा खेला - लेकिन आउट होने के लिए खराब शॉट।'

युवराज और इरफान शिवम दुबे की बल्लेबाजी के हुए फैन, कहा- विश्व कप में गेम चेंजर हो सकता है

अभिषेक शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दूसरे ओवर में ही 26 रन बटोर लिए थे, वहीं तीसरे ओवर में भी आउट होने से पहले वह एक छक्के और एक चौके के साथ 10 रन बटोर चुके थे। अधिक रन बटोरने की लालच के चलते अभिषेक शर्मा गलत शॉट खेल बैठे और दीपक चाहर को तोहफे के रूप में अपना विकेट दे दिया।

IPL 2024: डेविड वॉर्नर को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया

अभिषेक शर्मा की यह इनिंग सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेम चेंजिंग साबित हुई, यही वजह है उन्हें इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेते हुए अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह, ब्रायन लारा और अपने पिता को धन्यवाद कहा।

मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही सूर्यकुमार यादव ने शुरू की तैयारी, नेट में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते आए नजर

उन्होंने कहा, "गेंदबाजी में हमें लगा कि यह थोड़ा धीमा विकेट है। हम जानते थे कि अगर हम पावरप्ले में रन बनाते हैं, तो उसके बाद हम फ्लो के साथ आगे बढ़ सकते हैं। इस आईपीएल से पहले हमारे पास अच्छी तैयारी करने का मौका था। बड़े स्कोर मायने रखते हैं (व्यक्तिगत स्कोर), लेकिन मैं आज प्रवाह के साथ चला गया। इसके लिए युवी पाजी, ब्रायन लारा और मेरे पिताजी को विशेष धन्यवाद।"

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही सूर्यकुमार यादव ने शुरू की तैयारी, नेट में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते आए नजर

trending

View More