RCB ने IPL 2024 में खिलाए हैं 19 खिलाड़ी, इस टीम ने मैदान पर उतारे हैं सबसे ज्यादा प्लेयर

RCB ने IPL 2024 में खिलाए हैं 19 खिलाड़ी, इस टीम ने मैदान पर उतारे हैं सबसे ज्यादा प्लेयर

5 months ago | 26 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। यहां तक कि आईपीएल 2024 में भी टीम की हालत खराब है। इस सीजन आरसीबी ने 6 में से पांच मुकाबले गंवाए हैं। टीम 10 टीमों वाले टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है। इसके पीछे का प्रमुख कारण ये है कि आरसीबी के पास सेटल प्लेइंग इलेवन नहीं है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। आरसीबी इस सीजन सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं।

आरसीबी ने आईपीएल 2024 में कुल 19 खिलाड़ी खिलाए हैं, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं। हालांकि, एक टीम ऐसी है, जो आरसीबी से भी ज्यादा खिलाड़ियों को मौके दे चुकी है। आरसीबी से ज्यादा खिलाड़ी इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स कुल 20 खिलाड़ियों को मैदान में उतार चुकी है। इसमें भी इम्पैक्ट प्लेयर शामिल हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इससे ना तो आरसीबी को फायदा हुआ है और ना ही डीसी को। दोनों ही टीमें इस समय अंकतालिका में आखिरी दो पायदानों पर विराजमान हैं। डीसी 9वें पर है। 

आपको बता दें किसी भी बड़े टूर्नामेंट में एक देश को 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुननी होती है और उसमें से ही हर बार प्लेइंग इलेवन चुनी जाती है, लेकिन इन टीमों ने 15 की संख्या को काफी पहले पार कर दिया था। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आने से कुछ खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन इन दोनों टीमों को हमेशा ही एक सेटल प्लेइंग इलेवन नहीं मिल पाती। कभी बल्लेबाजी क्रम अच्छा नहीं होता है तो कभी गेंदबाजी विभाग में दिक्कत होती है। आरसीबी के साथ इस समय गेंदबाजी एक समस्या है, जबकि डीसी की बल्लेबाजी फ्लॉप है। 

ये भी पढ़ें: एक पैर पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे ms dhoni? वीडियो देख आप भी कहेंगे अविश्वसनीय

trending

View More