PBKS vs SRH: हर्षल पटेल बने पंजाब किंग्स की हार के मुजरिम? आखिरी गेंद पर छोड़ा कैच; सैम कुर्रन का रिएक्शन वायरल

PBKS vs SRH: हर्षल पटेल बने पंजाब किंग्स की हार के मुजरिम? आखिरी गेंद पर छोड़ा कैच; सैम कुर्रन का रिएक्शन वायरल

5 months ago | 47 Views

पंजाब किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला रोमांच से भरा था। पारी की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड के विकेट को लेकर कप्तान शिखर धवन ने बड़ी गलती कर दी थी, वहीं आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने कैच छोड़ा था। मिडिल ओवर्स में एसआरएच के बल्लेबाज नीतिश रेड्डी ने बल्ले से धूम मचाई थी तो वहीं पंजाब की पारी में टॉप ऑर्डर के निराश करने के बाद एक बार फिर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने महफिल लूटी थी। इस मैच में कई आकर्षण के केंद्र रहे, मगर हर्षल पटेल का वो कैच छोड़ना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

Jaydev Unadkat: 9 गेंदों का आखिरी ओवर...बने 26 रन और छूटे 3 कैच; PBKS vs SRH मैच में रोमांच की हदें हुई पार

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने सैम कुर्रन को सामने की ओर बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर तैनात हर्षल पटेल दौड़कर गेंद तक तो पहुंचे, मगर वह कैच नहीं लपक पाए। कैच छोड़ने के साथ हर्षल ने गेंद को सीमा रेखा के पार भी पहुंचाने में मदद की। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 176 से 182 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। अगर हर्षल वह कैच पकड़ लेते तो पंजाब किंग्स इस मैच को अपने नाम कर सकता था। बता दें, पंजाब को इस मैच में 2 रन से ही हार का सामना करना पड़ा है। अगर आखिरी गेंद पर चौका भी जाता तो मैच पंजाब जीत सकता था।

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap List: पर्पल कैप की रेस में कूदे अर्शदीप सिंह, टॉप-5 में बनाई जगह; ऑरेंज कैप पर किंग कोहली का राज

हर्षल पटेल के इस कैच को छोड़ने के बाद सैम कुर्रन का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो-

कैसा रहा पंजाब वर्सेस हैदराबाद मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नीतिश रेड्डी (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। नीतिश के अलावा एसआरएच का कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। पंजाब के लिए गेंदबाजी में अर्धशदीप चमके जिन्होंने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा सैम कुर्रन और हर्षल पटेल को 2-2 सफलताएं मिली।

Shikhar Dhawan PBKS vs SRH: शिखर धवन ने किस पर फोड़ा पंजाब की हार का ठीकरा, इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

इस स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में टीम ने महज 27 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सैम कुर्रन और सिकंदर रजा ने टीम को संभालना चाहा, मगर वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। ऐसे में एक बार फिर टीम को जीत की दहलीज पार कराने का दारोमदार शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा पर आ गया था। शशांक ने 25 गेंदों पर 46 और आशुतोष ने 15 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेल टीम को टारगेट के नजदीक तो पहुंचा दिया था, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। पंजाब को इस मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 points table: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में नुकसान, टॉप-4 में जगह बनाने का मौका गंवाया

trending

View More