PBKS vs RR: यशस्वी जायसवाल क्या हो गया है तुम्हें? आकाश चोपड़ा का इस बात से टूटा दिल, बोले- हर मैच में...

PBKS vs RR: यशस्वी जायसवाल क्या हो गया है तुम्हें? आकाश चोपड़ा का इस बात से टूटा दिल, बोले- हर मैच में...

5 months ago | 39 Views

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2024 में धमाल नहीं मचा पा रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं। उनका 12.60 का औसत है। वह एक बार भी 25 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। आरआर को अपना छठा मैच शनिवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के विरुद्ध मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेलना है। यशस्वी के खराब प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रिएक्ट किया है। यशस्वी की खराब फॉर्म देखकर उनका दिल टूट गया है। बता दें कि यशस्वी आईपीएल के 17वें सीजन से पहले शानदार लय में थे। उनके बल्ले ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जमकर आग उगली थी। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर राजस्थान के उन खिलाड़ियों का जिक्र किया, जिनपर आज के मैच में फैंस की नजर रहेगी। उन्होंने कहा, ''जोस बटलर, संजू सैमसन और रियान पराग का बल्ला चल रहा है। लेकिन यशस्वी का बल्ला खामोश है। यशस्वी क्या हो गया है तुम्हें? मैं यशस्वी पर फोकस नहीं कर रहा। हर मैच में फोकस करता हूं लेकिन वह रन नहीं बनाता। मैं बटलर पर फोकस कर रहा हूं। अगर वह चल पड़े और नई गेंद के खिलाफ अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा के खतरे को बेअसर कर दिया तो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। इसलिए मैं पहले खिलाड़ी के रूप में बटलर के साथ जा रहा हूं। वह एक पारी में बहुत अच्छा खेले। उन्होंने अपने 100वें गेम में शतक बनाया लेकिन उन्होंने भी इसके अलावा कुछ नहीं किया।''

चोपड़ा ने कहा, ''मैं दूसरे खिलाड़ी के रूप में रियान पराग को चुनूंगा। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और किस्मत भी आजकल उसका साथ दे रही है। वह राशिद खान पर आउट हो सकता थे लेकिन हुए नहीं। इसलिए मैं पराग पर फोकस करने वाला हूं।" पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''मैं तीसरे प्लेयर के रूप  में ट्रेंट बोल्ट के साथ जाऊंगा। मुल्लांपुर के मैदान पर जब गेंद थोड़ी स्विंग करेगी और स्पिन की भूमिका कम होगी तो फिर बोल्ट जैसे तेज गेंदबाज की भूमिका अहम होगी। आरआर के पेस अटैक में बोल्ट, नांद्रे बर्गर, अवेश खान और कुलदीप सेन हैं। हो सकता है कि यह चारों आपको खेलते हुए नजर आएं। स्पिनर केशव महाराज की जगह नहीं होगी।''

ये भी पढ़ें: csk vs mi मैच से पहले कहां पहुंचे एमएस धोनी और रोहित शर्मा? सचिन तेंदुलकर भी दिखे साथ

trending

View More